WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो की शुरुआत में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने इस शो के मेन इवेंट में हुए टाइटल यूनिफिकेशन मैच को हाइप करने की कोशिश की। इसके अलावा इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रेचल रोड्रिगेज (Rachel Rodriguez) और गंथर (Gunther) जैसे सुपरस्टार्स भी एक्शन में दिखाई दिए।वहीं, एक फेमस सुपरस्टार का इस हफ्ते SmackDown में डेब्यू होते हुए देखने को मिला। बता दें, SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी इस हफ्ते के शो के दौरान नजर नहीं आईं थीं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में मैक्स डूप्री ने किया डेब्यू View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट ने मैक्स डूप्री के रूप में डेब्यू किया। डेब्यू करते हुए मैक्स डूप्री ने एडम पीयर्स से मुलाकात की और उन्होंने खुद को किसी टैलेंट एंजेंसी के सीईओ के रूप में इंट्रोड्यूस किया। बता दें, मैक्स डूप्री को सोन्या डेविल ने साइन किया था जो कि अब ऑफिशियल नहीं हैं।मैक्स डूप्री का भले ही इस हफ्ते SmackDown के जरिए ऑफिशियल डेब्यू हुआ हो लेकिन ब्लू ब्रांड के डार्क सैगमेंट्स में वो पहले भी नजर आ चुके हैं और इस दौरान उन्होंने मेस & मंसूर को अपने फैक्शन का हिस्सा बनाया था। ऐसा लग रहा है कि मैक्स के साथ ये दोनों सुपरस्टार्स भी जल्द ही ऑन-स्क्रीन दिखाई दे सकते हैं।4- WWE SmackDown में जेवियर वुड्स ने नया पार्टनर किया टीज़WWE@WWEWOAH! Who does @AustinCreedWins have in mind to match the numbers game alongside @TrueKofi against @WWESheamus, @RidgeWWE & Butch?!#SmackDown941140WOAH! Who does @AustinCreedWins have in mind to match the numbers game alongside @TrueKofi against @WWESheamus, @RidgeWWE & Butch?!#SmackDown https://t.co/nMAMQFJuDRWWE SmackDown में इस हफ्ते जेवियर वुड्स के पार्टनर कोफी किंग्सटन नजर नहीं आए थे और जेवियर शो में बच को हराते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच के बाद दिए इंटरव्यू में जेवियर वुड्स ने खुलासा किया कि अगले हफ्ते कोफी किंग्सटन की वापसी होगी और इस दौरान उन्होंने एक तीसरे पार्टनर का भी जिक्र किया।बता दें, जेवियर वुड्स SmackDown में कोफी किंग्सटन और मिस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में शेमस, रिज हॉलैंड और बच का सामना करना चाहते हैं। यह देखना रोचक होगा कि जेवियर वुड्स का यह मिस्ट्री पार्टनर कौन होने वाला है और इस मिस्ट्री पार्टनर की वजह से न्यू डे को कितनी मजबूती मिलने वाली है।3- गंथर को जल्द मिल सकता है आईसी चैंपियनशिप के लिए मौकाWWE@WWE.@KingRicochet to the rescue!#SmackDown942162.@KingRicochet to the rescue!#SmackDown https://t.co/WgeVZnRq3kहाल ही में गंथर और ड्रू गुलक के फिउड में WWE आईसी चैंपियन रिकोशे की एंट्री हुई थी। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में गंथर ने गुलक को हराने के बाद भी उनपर हमला करना जारी रखा था। इसके बाद रिकोशे रिंग में ड्रू गुलक को बचाने के लिए आ गए थे।इस चीज़ के जरिए ऐसा लग रहा है कि गंथर और रिकोशे के बीच फिउड बिल्ड किया जा रहा है। यही कारण है कि जल्द ही गंथर को आईसी चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जा सकता है। हालांकि, अगर गंथर को रिकोशे के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है तो इस मैच में रिकोशे के उनका टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।2- नए विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए होगा टूर्नामेंटWWE@WWESasha Banks and Naomi have been suspended indefinitely. There will be a future tournament to crown the new WWE Women's Tag Team Champions.63151200Sasha Banks and Naomi have been suspended indefinitely. There will be a future tournament to crown the new WWE Women's Tag Team Champions. https://t.co/8xhJe0l5bVWWE Raw में इस हफ्ते साशा बैंक्स & नेओमी अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स ऑफिस में रखकर शो छोड़कर चली गईं थीं। इन दोनों सुपरस्टार्स को अब इस चीज़ की सजा दी गई है और बता दें, साशा बैंक्स & नेओमी अब विमेंस टैग टीम चैंपियंस नहीं रहे। यही कारण है कि जल्द ही नए चैंपियंस के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने वाला है।यह देखना रोचक होगा कि किन सुपरस्टार्स की टीम यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने वाली है। बता दें, फैंस साशा बैंक्स & नेओमी से टाइटल वापस लेने और इन दोनों को अनिश्चितकाल काल के लिए सस्पेंड करने की वजह से बिल्कुल भी खुश नहीं है। यही नहीं, फैंस ने इस चीज़ को लेकर सोशल मीडिया के जरिए WWE पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का खतरनाक रूप देखने को मिलाWWE@WWETHEY DID IT! THEY DID IT! THEY DID IT!With @WWERomanReigns & @HeymanHustle on the scene, @WWEUsos have won!#SmackDown3304669THEY DID IT! THEY DID IT! THEY DID IT!With @WWERomanReigns & @HeymanHustle on the scene, @WWEUsos have won!#SmackDown https://t.co/5aAAPQS7qgWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में हुए टाइटल यूनिफिकेशन मैच में दखल देकर रोमन रेंस ने द उसोज को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनने में मदद की थी। इस मैच के बाद रोमन रेंस का खतरनाक रूप देखने को मिला। बता दें, मैच खत्म होने के बाद रोमन रेंस ने रिडल पर जबरदस्त हमला करते हुए पिछले हफ्ते का बदला ले लिया।यही नहीं, रैंडी ऑर्टन भी रोमन रेंस के हमले से बच नहीं पाए थे और द उसोज ने भी रैंडी ऑर्टन & रिडल पर हमला करने में रोमन रेंस का साथ दिया था। यही वजह है कि रिडल और रैंडी ऑर्टन की हालत काफी खराब हो गई थी। खासकर, रिडल को काफी चोट आई है और WWE ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि रिडल और रैंडी ऑर्टन की जांच की जा रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।