WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। यह SmackDown का क्रिसमस स्पेशल एपिसोड था और इस शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूद नहीं थे और उनकी अनुपस्थिति में पॉल हेमन (Paul Heyman) का इंटरव्यू देखने को मिला। इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आईं।साथ ही, शो में आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर के लिए 12 मैन गौंटलेट मैच देखने को मिला। वहीं, शो का अंत ड्रू मैकइंटायर & न्यू डे vs मैडकैप मॉस & द उसोज के मिरेकल 34 स्ट्रीट फाइट मैच के जरिए हुआ। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर ने टोनी स्टॉर्म को हराकर अपना टाइटल रिटेन कियाWWE@WWEKeep fighting, Toni! 👏👏👏#SmackDown7:02 AM · Dec 25, 20211686236Keep fighting, Toni! 👏👏👏#SmackDown https://t.co/xQZHxHKKsyWWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में टोनी स्टॉर्म का सामना किया। इस मैच में टोनी, शार्लेट को टक्कर देने की कोशिश कर रही थीं और शार्लेट ने भी इस मैच में टोनी पर दबदबा बनाया। अंत में, शार्लेट ने बैकी लिंच की तरह रोप्स का इस्तेमाल करके टोनी को पिन करने की कोशिश की थी लेकिन रेफरी ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया था। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को रोलअप के जरिए पिन करने का प्रयास करने लगी और जल्द ही, शार्लेट, टोनी को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रही थीं। यह देखना रोचक होगा कि SmackDown में हुए इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड समाप्त हो चुका है या फिर टोनी को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ एक बार फिर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।