WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो Extreme Rules से पहले WWE का आखिरी शो था। इस दौरान के दौरान Extreme Rules में होने जा रहे मैचों का बिल्ड-अप देखने को मिला था। साथ ही, डीमन फिन बैलर (Finn Balor) भी शो के दौरान नजर आए। वहीं, नेओमी (Naomi) को एक बार फिर मैच लड़ने का मौका नहीं मिला और इस बार उन्हें बिल्डिंग से भी बाहर कर दिया गया।इसके अलावा मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। साथ ही, शिंस्के नाकामुरा, अपोलो क्रूज को हराकर अपना आईसी टाइटल रिटेन करने में सफल रहे और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड अब समाप्त हो चुका है। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में सोन्या डेविल और नेओमी की दुश्मनी आगे बढ़ीWWE@WWEWWE Universe, it's time to FEEL THE GLOW!!!#SmackDown @NaomiWWE6:47 AM · Sep 25, 20212442534WWE Universe, it's time to FEEL THE GLOW!!!#SmackDown @NaomiWWE https://t.co/RzmP1sCeCoWWE SmackDown में वापसी के बाद से ही नेओमी को मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। इस हफ्ते SmackDown में रिंग में आकर उन्होंने एक बार फिर मैच की मांग कर दी और इस सैगमेंट के दौरान सोन्या डेविल का दखल देखने को मिला था। सोन्या के आने के बाद नेओमी ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया था लेकिन सोन्या ने मैच लड़ने से इनकार कर दिया।WWE@WWE"Everyone knows I'd smack the GLOW right off your face..." 😱#SmackDown @SonyaDevilleWWE @naomiw00d6:54 AM · Sep 25, 20211895297"Everyone knows I'd smack the GLOW right off your face..." 😱#SmackDown @SonyaDevilleWWE @naomiw00d https://t.co/C3wwQ6Q4U7यही नहीं, सोन्या ने नेओमी की माइक बंद करा दी थी और नेओमी को एरीना से बाहर निकालने के लिए सिक्योरिटी को भी बुला लिया गया था। देखा जाए तो WWE धीरे-धीरे SmackDown में नेओमी और सोन्या डेविल की दुश्मनी आगे बढ़ा रही है और इस वजह से आने वाले समय में सोन्या डेविल को रिंग में वापसी करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। बता दें, सोन्या डेविल ने अपना आखिरी मैच SummerSlam 2020 में मैंडी रोज के खिलाफ लड़ा था।