2- WWE SmackDown में सैमी जेन ने डॉमिनिक को उनके पिता के खिलाफ करने की कोशिश की
Ad
Ad
इस हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान डॉमिनिक ने सैमी जेन के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार रे मिस्टीरियो को ठहराया। इस दौरान डॉमिनिक, रे मिस्टीरियो से काफी गुस्सा दिखाई दे रहे थे।
वहीं, रे मिस्टीरियो के वहां से जाने के बाद सैमी जेन वहां नजर आए। इस दौरान जेन ने डॉमिनिक से कहा कि उन्हें अपने पिता रे मिस्टीरियो की बात सुनना बंद कर देना चाहिए और उन्हें खुद पर भरोसा करना चाहिए। इस चीज के जरिए जेन ने डॉमिनिक को रे मिस्टीरियो के खिलाफ करने की कोशिश की थी।
Edited by Subham Pal