WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बाद इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। बता दें, Survivor Series में ब्लू ब्रांड की तरफ से केवल यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना मैच क्लीन तरीके से जीता था। SmackDown की तरफ शिंस्के नाकामुरा (Shinshuke Nakamura) को भी जरूर जीत मिली थी लेकिन उन्हें DQ के जरिए जीत मिली थी। यही वजह है कि पीपीवी में ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई में ब्लू ब्रांड को करारी हार झेलनी पड़ी थी।चूंकि, Survivor Series के बाद इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है इसलिए इस हफ्ते के शो के लिए कंपनी ने जरूर कुछ सरप्राइज प्लान कर रखे होंगे। इस हफ्ते के शो के दौरान ट्राइबल चीफ को अगला चैलेंजर मिल सकता है, वहीं, कई दुश्मनियां आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में रिज हॉलैंड और शेमस टीम बनाकर लड़ सकते हैं मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में डेब्यू करने के बाद से ही रिज हॉलैंड ने शेमस के साथ टीम बनाने की इच्छा जाहिर की थी। यही नहीं, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान रिज ने शेमस को मैच जीतने में मदद की थी और इस जीत की वजह से शेमस Survivor Series में टीम SmackDown में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि WWE ने शेमस को रिज हॉलैंड के साथ टैग टीम के रूप में बुक करने का फैसला कर लिया है।अगर ऐसा है तो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान शेमस, रिज हॉलैंड के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह बात तो पक्की है कि रिज हॉलैंड को शेमस के साथ टीम में होने से काफी फायदा हो सकता है। यही नहीं, यह टीम आने वाले समय में वर्तमान SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के लिए बेहतरीन चैलेंजर साबित हो सकती है।