SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कई स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया गया। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान मौजूद थे और उनके सैगमेंट के जरिए ही इस शो का अंत हुआ था।इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई और टैग टीम चैंपियनशिप के नए चैलेंजर भी सामने आए। इन सब चीज़ों के अलावा भी ब्लू ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में ब्रे वायट और अंकल हाउडी का सैगमेंटWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBray Wyatt 🤝 Uncle Howdy84777Bray Wyatt 🤝 Uncle Howdy https://t.co/RFuSf6N44pWWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रे वायट और अंकल हाउडी का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट अपनी चेयर पर बैठे हुए थे और अंकल हाउडी भी वहां मौजूद थे। इसके बाद अंकल हाउडी ने जैसे ही अपना चेहरा कैमरे की तरफ किया, यह सैगमेंट वहीं समाप्त हो गया।देखा जाए तो यह सैगमेंट कुछ खास नहीं था। WWE ने इस सैगमेंट के जरिए शायद बताने की कोशिश की है कि ब्रे वायट और अंकल हाउडी साथ आ चुके हैं। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ब्रे वायट और अंकल हाउडी के स्टोरीलाइन को बेहतर तरीके से बिल्ड किया जाएगा और लंबे सैगमेंट देखने को मिलेंगे।4- WWE SmackDown में नटालिया ने विमेंस Elimination Chamber मैच में बनाई जगह𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversNatalya is going to Elimination Chamber! #SmackDown13422Natalya is going to Elimination Chamber! #SmackDown https://t.co/qFSEQFTHQ1WWE SmackDown में इस हफ्ते नटालिया, शेना बैज़लर, जेलिना वेगा और शॉट्जी ने विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में हिस्सा लिया। यह काफी शानदार मैच था और अंत में नटालिया ने जेलिना वेगा को शार्पशूटर में जकड़कर जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही नटालिया विमेंस Elimination Chamber में जगह बना चुकी हैं।नटालिया विमेंस Elimination Chamber मैच जीतकर बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहेंगी। हालांकि, ओस्का, राकेल रॉड्रिगेज जैसे सुपरस्टार्स के इस मैच का हिस्सा होने की वजह से नटालिया का जीतना मुश्किल है। यह मैच नटालिया के होमटाउन मॉन्ट्रियल में होना है, इसलिए नटालिया को इस मैच के दौरान फैंस से काफी सपोर्ट मिल सकता है।3- शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown में डिफेंड किया अपना टाइटलCharlotte Flair@MsCharlotteWWE#SmackDown108089#SmackDown https://t.co/w15gXGWAQiशार्लेट फ्लेयर ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सोन्या डेविल के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया। यह मैच काफी बेहतरीन साबित हुआ था और शार्लेट को इस मैच में सोन्या डेविल से काफी टक्कर मिल रही थी। यही नहीं, सोन्या डेविल कुछ मौकों पर यह मैच जीतने के काफी करीब आ गई थीं।हालांकि, अंत में शार्लेट फ्लेयर ने सोन्या डेविल को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। सोन्या खुद को शार्लेट के चंगुल से नहीं निकाल पाई थीं और उन्होंने टैप आउट कर दिया था। इस जीत के साथ ही शार्लेट फ्लेयर ने अपना SmackDown विमेंस टाइटल रिटेन कर लिया है और अब उनके सामने WrestleMania में रिया रिप्ली नाम की बड़ी चुनौती होगी।2- क्या जे उसो SmackDown में जिमी उसो के साथ मिलकर टाइटल डिफेंड करने को तैयार होंगे? View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे इस हफ्ते इम्पीरियम को हराकर द उसोज़ के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। यह मैच अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में देखने को मिलेगा। बता दें, जे उसो इस हफ्ते SmackDown में दिखाई ही नहीं दिए थे और जिमी उसो & सोलो सिकोआ काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें ढूढ़ नहीं पाए थे।यही कारण है कि यह सवाल खड़ा होता है कि क्या जे उसो अगले हफ्ते जिमी उसो के साथ मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे के खिलाफ SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने को तैयार होंगे। अगर जे उसो अगले हफ्ते भी शो में नज़र नहीं आते हैं या मैच लड़ने से मना कर देते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि WWE इस चीज़ को लेकर क्या कदम उठाती है।1- WWE SmackDown में Elimination Chamber 2023 के लिए रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस इस हफ्ते WWE SmackDown के मेन इवेंट में प्रोमो देकर सैमी ज़ेन को भला-बुरा कहते हुए दिखाई दिए थे। उसी वक्त सैमी ज़ेन ने आकर रोमन रेंस पर हमला कर दिया था। इसके बाद सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस को Elimination Chamber के लिए WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया था।जल्द ही, रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन का चैलेंज स्वीकार कर लिया था और अब इस मैच को Elimination Chamber 2023 के लिए ऑफिशियल किया जा चुका है। बता दें, ट्राइबल चीफ धमकी दे चुके हैं कि वो इस मैच के दौरान सैमी ज़ेन का उनके फैमिली मेंबर्स के सामने बुरा हाल कर देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।