इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का काफी बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते के शो के दौरान Extreme Rules 2021 के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच की घोषणा की गई और इस मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग अगले हफ्ते Super SmackDown के शो में देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान Super SmackDown में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी की घोषणा हुई। साथ ही, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बने।
वहीं, शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए और इस मैच का अंत होने के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसके अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के शो से सामने आईं।
5- Super SmackDown में एक बार फिर हो सकता है ऐज vs सैथ रॉलिंस मैच
इस हफ्ते SmackDown में सैथ रॉलिंस का मुकाबला सिजेरो से हुआ। इस मैच के दौरान रॉलिंस ने कई मौकों पर सिजेरो पर ऐज के मूव्स का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी और ऐसा करके वह शायद ऐज को गुस्सा दिलाना चाहते थे। रॉलिंस द्वारा चेयर का इस्तेमाल किये जाने की वजह से इस मैच को DQ में समाप्त कर दिया गया था। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद भी रॉलिंस ने सिजेरो पर हमला करना जारी रखा।
इसके बाद ऐज ने चेयर लेकर एरीना में एंट्री की और उन्हें देखकर रॉलिंस वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद एक बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान ऐज ने रॉलिंस को MSG में होने जा रहे Super SmackDown शो में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। ऐसा लग रहा है कि इस शो के दौरान ऐज और रॉलिंस के बीच एक बार फिर धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है। संभव है कि इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड समाप्त हो सकता है।
4- SmackDown में टोनी स्टॉर्म की वापसी हुई
इस हफ्ते SmackDown के जरिए टोनी स्टॉर्म की WWE टीवी पर वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद टोनी स्टॉर्म का एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान डॉल्फ जिगलर से सामना हुआ और इस दौरान स्टॉर्म ने बताया कि वह रिक बूग्स को सपोर्ट कर रही हैं।
ऐसा लग रहा है कि WWE डॉल्फ जिगलर, रिक बूग्स और टोनी स्टॉर्म के बीच लव ट्रांयगल स्टोरीलाइन तैयार करने की कोशिश कर रही है और यह देखना रोचक होगा कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में डॉल्फ को बूग्स के खिलाफ मैच में हार मिली थी।
3- Extreme Rules के लिए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की घोषणा हुई
पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान फेटल फोर वे एलिमिनेशन मैच जीतकर बियांका ब्लेयर ने बैकी लिंच के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। इस हफ्ते SmackDown में बियांका ने बैकी के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की लेकिन बैकी ने साफ इनकार कर दिया।
बाद में, बैकस्टेज एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने बैकी को सूचना दी कि उन्हें Extreme Rules में बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना होगा और इस मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग अगले हफ्ते Super SmackDown में होगा।
2- SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी की घोषणा हुई
इस हफ्ते SmackDown में जब पॉल हेमन, कायला ब्रैक्सटन के साथ इंटरव्यू का हिस्सा थे तो उन्हें दो बार कॉल आया। गौर करने वाली बात यह है कि कॉल आने पर हेमन के फोन में ब्रॉक लैसनर का थीम सांग बज रहा था। इसके बाद हेमन ने रोमन के पास जाकर साफ-साफ बता दिया कि उन्हें ब्रॉक का फोन आया था और वह Super SmackDown में नजर आने वाले हैं।
हेमन ने रोमन को सारी बातें साफ-साफ शायद इसलिए बता दी ताकि रोमन उनपर शक न करें और संभव हो सकता है कि जल्द ही हेमन उन्हें धोखा दे सकते हैं।
1- SmackDown में डीमन किंग की वापसी के संकेत मिले
इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में फिन बैलर को हराने के बाद जब यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस बैकस्टेज जा रहे थे तो थोड़ी देर के लिए एरीना में लगी लाईट रेड हो गई थी और कुछ सेकेंड के लिए डीमन किंग का थीम सांग भी बजा था।
इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जल्द ही डीमन किंग की वापसी होने वाली है। अगर डीमन किंग की सचमुच वापसी होने वाली है तो रोमन के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। इसके अलावा रोमन पर ब्रॉक लैसनर नाम का खतरा भी मंडरा रहा है।