SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इसके अलावा अगले हफ्ते होने जा रहे ब्लू ब्रांड के सीजन प्रीमियर एपिसोड को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया।यही नहीं, अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए कुछ मैचों का भी ऐलान किया गया। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में मैक्स डूप्री और MMM के बीच बढ़ी दरार View this post on Instagram Instagram Postमैक्स डूप्री खुद SmackDown में MMM (मैक्सिमम मेल मॉडल्स) को लेकर आए थे लेकिन अब वो मौजूदा समय में खुद के द्वारा तैयार किए गए फैक्शन से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में मैक्स डूप्री ने अपनी ही टीम के मानसूर पर हमला कर दिया था और इसके बाद उन्होंने MMM की बेल्ट निकालकर वहां फेंक दी थी।इस चीज़ के जरिए मैक्स डूप्री और MMM के बीच दरार काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। ऐसा लग रहा है कि मैक्स डूप्री जल्द ही MMM से पूरी तरह अलग हो सकते हैं। इसके बाद वो एलए नाइट के रूप में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।4- रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन के बीच हुआ जबरदस्त ब्रॉल View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते रोंडा राउजी ने नटालिया का सामना करते हुए उन्हें हराया था। इसके बाद लिव मॉर्गन ने बेसबॉल बैट के साथ एंट्री की थी और उनका रोंडा राउजी के साथ जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। इस दौरान सिक्योरिटी ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल रोकने की कोशिश की थी लेकिन वो ज्यादा कुछ कर नहीं पाए थे।यह चीज़ इस बात का संकेत है कि Extreme Rules में रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन के बीच खतरनाक मैच देखने को मिल सकता है। चूंकि, यह एक्सट्रीम रूल्स मैच है इसलिए इस मैच के दौरान रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन के पास हथियारों का इस्तेमाल करने की छूट होगी। यही कारण है कि इस मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकती हैं।3- ड्रू मैकइंटायर ने ऑस्टिन थ्योरी का किया बुरा हालSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@DMcIntyreWWE looks to turn Canada into Claymore Country!#SmackDown #WWE195.@DMcIntyreWWE looks to turn Canada into Claymore Country!#SmackDown #WWE https://t.co/LK0SVoUF4nWWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर और ऑस्टिन थ्योरी की दुश्मनी पर फोकस किया गया। बता दें, ऑस्टिन थ्योरी शो में ड्रू मैकइंटायर का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए थे और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। हालांकि, अल्फा अकादमी के दखल की वजह से यह मैच DQ में समाप्त हुआ था।इसके बाद ड्रू मैकइंटायर और ऑस्टिन थ्योरी का शो के मेन इवेंट में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में आमना-सामना हुआ था। इस मैच के अंत में मैकइंटायर ने थ्योरी को क्लेमोर किक देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ड्रू मैकइंटायर यही नहीं रूके थे और इसके बाद उन्होंने स्ट्रैप से थ्योरी पर हमला कर दिया था। स्ट्रैप से हुए हमले के बाद ऑस्टिन थ्योरी काफी दर्द में दिखाई दिए थे और इस वजह से उनके शरीर पर निशान भी पड़ चुका है।2- इम्पीरियम ने शेमस पर किया जबरदस्त हमला Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Imperium beat down Sheamus!#WWE #SmackDown276Imperium beat down Sheamus!#WWE #SmackDown https://t.co/3DKqT4n97MWWE SmackDown में इस हफ्ते इम्पीरियम का सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, इस सैगमेंट के दौरान शेमस नजर आए थे और गुंथर के साथ उनका जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। हालांकि, लुडविग काइजर & जियोवानी विंची की वजह से गुंथर ने शेमस पर अपना दबदबा बनाया था।इसके बाद इन तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर शेमस का बुरा हाल कर दिया था। जल्द ही, गुंथर अपने साथियों के साथ वहां से जाने लगे थे लेकिन शेमस ने एक बार फिर उन्हें ललकारा था। इस बार गुंथर ने अपने साथियों को भेजकर शेमस पर हमला कराया था और देखा जाए तो शेमस का अपने साथियों के बिना इम्पीरियम का सामना करना बड़ी गलती साबित हुआ।1- अगले हफ्ते आखिरकार होगा रोमन रेंस और लोगन पॉल का WWE रिंग में आमना-सामनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_ROMAN REIGNS.LOGAN PAULFACE-TO-FACE!!#WWE #SmackDown@WWERomanReigns @LoganPaul2614ROMAN REIGNS.LOGAN PAULFACE-TO-FACE!!#WWE #SmackDown@WWERomanReigns @LoganPaul https://t.co/qb38AZQn5Iजैसा कि हमने बताया कि अगले हफ्ते WWE SmackDown का सीजन प्रीमियर एपिसोड देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि WWE ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को धमाकेदार बनाने का फैसला कर लिया है। बता दें, SmackDown के इस एपिसोड के दौरान WWE रिंग में पहली बार रोमन रेंस और लोगन पॉल का आमना-सामना देखने को मिलेगा।ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस के साथ रिंग में आमना-सामना होने की स्थिति में लोगन पॉल प्रोमो देते हुए उनपर तंज कसने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, लोगन पॉल किसी भी मामले में रोमन रेंस के सामने नहीं टिकते हैं। यही कारण है कि रोमन का मजाक उड़ाना लोगन पॉल को काफी भारी पड़ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।