SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी शो में मौजूद थे।इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का अंत अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुआ था। इसके अलावा शो में फेमस सुपरस्टार के इन-रिंग डेब्यू सहित भी काफी कुछ देखने को मिला था। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नज़र डालते हैं।5- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर ने किया अपना टाइटल डिफेंड View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में रोंडा राउज़ी को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। वहीं, इस हफ्ते वो SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में अपना टाइटल डिफेंड करती हुई दिखाई दीं। बता दें, इस मैच में शार्लेट का सामना सोन्या डेविल से हुआ।यह मैच कुछ खास नहीं था और अंत में शार्लेट फ्लेयर ने सोन्या डेविल को अपने सबमिशन में जकड़ते हुए मैच जीत लिया। गौर करने वाली बात यह है कि पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी इस शो में दिखाई नहीं दी थीं।यह देखना रोचक होगा कि रोंडा राउज़ी वापसी के बाद शार्लेट के साथ अपना फिउड जारी रखती हैं या नहीं।4- WWE SmackDown में स्कार्लेट ने किया अपना इन-रिंग डेब्यू View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते मिक्स्ड टैग टीम मैच में कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट की टीम का मैडकैप मॉस & एमा की टीम से सामना हुआ। बता दें, स्कार्लेट ने इस मैच के जरिए अपना इन-रिंग डेब्यू किया। हालांकि, इस मैच में स्कार्लेट से साधारण परफॉर्मेंस देखने को मिली थी।इस वजह से स्कार्लेट का इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में यादगार डेब्यू नहीं हो पाया। हालांकि, इस मैच में स्कार्लेट की परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन उनके पार्टनर कैरियन क्रॉस अंत में मैडकैप मॉस को सबमिशन में जकड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे।3- रिकोशे और लिव मॉर्गन ने Royal Rumble मैच में बनाई जगह View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते मेंस Royal Rumble क्वालीफाइंग मैच में रिकोशे का टॉप डोला से सामना हुआ था। रिकोशे इस मैच में टॉप डोला को हराकर मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री कर चुके हैं। इसके अलावा लिव मॉर्गन ने इस हफ्ते SmackDown में विमेंस Royal Rumble मैच में शामिल होने का ऐलान किया।बता दें, लिव मॉर्गन 2023 विमेंस Royal Rumble मैच में जगह बनाने वाली पहली सुपरस्टार हैं। लिव मॉर्गन इस मैच में पहले नंबर पर एंट्री करके सभी सुपरस्टार्स की पिटाई करना चाहती हैं। ऐसा लग रहा है कि लिव मॉर्गन ने इस साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का प्लान बना लिया है और यह देखना रोचक होगा कि उन्हें इस चीज़ में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।2- ड्रू मैकइंटायर & शेमस अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बनने में रहे नाकाम View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर & शेमस कुछ महीने पहले SmackDown में टैग टीम मैच में द उसोज़ को हराने में कामयाब रहे थे। यही कारण है कि जब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए द उसोज़ vs ड्रू मैकइंटायर & शेमस के अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया तो ऐसा लगा कि मैकइंटायर & शेमस एक बार फिर द उसोज़ को हराने में कामयाब रहेंगे।हालांकि, इस बार ड्रू मैकइंटायर & शेमस की टीम टैग टीम मैच में द उसोज़ को हरा नहीं पाई। बता दें, एक शानदार मैच के बाद द उसोज़ ने शेमस को पिन करते हुए सफलतापूर्वक अपना टाइटल रिटेन किया था। यह देखना रोचक होगा कि अब कौन सी टीम द उसोज़ के अगले चैलेंजर के रूप में सामने आती है।1- WWE में रोमन रेंस के साथी सैमी ज़ेन के लिए मुश्किल दौर शुरू हो चुका है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते द ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन पर काफी गुस्सा किया था। इसके बाद केविन ओवेंस ने इस सैगमेंट में दखल देते हुए रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब Royal Rumble 2023 के लिए केविन ओवेंस vs रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।भले ही, रोमन रेंस ने रिंग में सैमी ज़ेन पर गुस्सा किया था लेकिन उन्होंने बैकस्टेज जाने के बाद सैमी से माफी मांग ली थी। इसके साथ ही रोमन ने सैमी ज़ेन का अगले हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच बुक कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि WWE में सैमी ज़ेन का मुश्किल दौर शुरू हो चुका है और अगर वो केविन ओवेंस को हराने में नाकाम रहते हैं तो संभव है कि उन्हें द ब्लडलाइन से निकाला जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।