WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns), फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। बैलर मेन रोस्टर में वापसी के बाद से ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे और अब जाकर उन्हें इस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। इस मैच की वजह से इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है।इस बात में कोई शक नहीं है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है, हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के मैच के दौरान अकसर ही दखल देखने को मिलता है। यही कारण है कि इस हफ्ते होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी दखल देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस vs फिन बैलर के मैच में दखल दे सकते हैं।5 & 4 WWE SmackDown में रोमन रेंस vs फिन बैलर के मैच में द उसोज दखल दे सकते हैं View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)पिछले हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में फिन बैलर ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मिलकर द उसोज का बुरा हाल कर दिया था। द उसोज, बैलर द्वारा उनके ऊपर किये गए हमले का बदला जरूर लेना चाहेंगे। इसके अलावा द उसोज यह भी नहीं चाहेंगे कि इस मैच को जीतकर फिन बैलर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाए। यही कारण है कि इस मैच के दौरान द उसोज का दखल देखने को मिल सकता है। View this post on Instagram A post shared by The Usos Fanpage | Saud 🇸🇦 (@theusos_era)मैच में दखल देने के बाद द उसोज, फिन बैलर पर बुरी तरह हमला करते हुए उनसे अपना बदला ले सकते हैं। अगर इस मैच में द उसोज दखल देते हैं तो रेफरी इस मैच को DQ में समाप्त करने का फैसला कर सकते हैं। इस स्थिति में Extreme Rules में फिन बैलर को एक बार फिर रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है।