WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार रहा और इस शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। यह SummerSlam के बाद SmackDown का पहला एपिसोड था और इस हफ्ते SmackDown के जरिए ब्लू ब्रांड की तरफ से Extreme Rules पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। आपको बता दें, इस हफ्ते बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने एलिमिनेशन मैच में तीन सुपरस्टार्स कार्मेला, लिव मॉर्गन और जेलिना वेगा को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।
ऐसा लग रहा है कि बियांका ब्लेयर को Extreme Rules पीपीवी में बैकी लिंच (Becky Lynch) के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा ऐज ने इस हफ्ते के शो के दौरान एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की इच्छा जाहिर की। यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान कई सुपरस्टार्स की जबरदस्त वापसी भी देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।
5- WWE SmackDown में बैकी लिंच की वापसी हुई
SummerSlam में नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने वाली बैकी लिंच की इस हफ्ते SmackDown में वापसी देखने को मिली और आपको बता दें, बैकी की लंबे समय बाद ब्लू ब्रांड में वापसी देखने को मिली है। वहीं, WWE से ब्रेक लेने से पहले बैकी रेड ब्रांड का हिस्सा हुआ करती थीं। बैकी ने ही इस हफ्ते शो की शुरूआत की थी और उनके सैगमेंट के दौरान बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, कार्मेला और जैलिना वेगा ने दखल दी थी।
वहीं, बियांका इस सैगमेंट के बाद हुए एलिमिनेशन मैच को जीतकर SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की नई प्रतिद्वंदी बन चुकी हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि बैकी लिंच की वापसी से ब्लू ब्रांड के विमेंस डिवीजन को काफी मजबूती मिली है। यही नहीं, बैकी लिंच SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में ब्लू ब्रांड के युवा स्टार्स के साथ फ्यूड करके उन्हें फायदा पहुंचाने का काम कर सकती हैं।
4- WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन
इस हफ्ते SmackDown में बैकी लिंच के सैगमेंट में दखल देने वाले सुपरस्टार्स में लिव मॉर्गन भी शामिल थीं। आपको बता दें, लिव मॉर्गन पिछले कुछ वक्त से SmackDown में नजर नहीं आईं थी और इस हफ्ते के शो के दौरान वापसी करने के बाद उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए एलिमिनेशन मैच में लड़ने का मौका मिला।
इस मैच में लिव की परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी, हालांकि, अंत में बियांका ब्लेयर, लिव को एलिमिनेट करके SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली थी। उम्मीद है कि लिव को आने वाले समय में भी ब्लू ब्रांड में लगातार मौके मिलते रहेंगे।
3- WWE सुपरस्टार नेओमी ने SmackDown जॉइन किया
नेओमी कुछ समय पहले तक Raw का हिस्सा हुआ करती थीं, हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में वापसी करते हुए उन्होंने आधिकारिक रूप से ब्लू ब्रांड को जॉइन किया। आपको बता दें, वापसी करने के बाद नेओमी ने सोन्या डेविल से मैच की मांग की थी।
हालांकि, सोन्या को नेओमी की वापसी के बारे में पता नहीं था इसलिए उन्होंने कहा कि वह सोचकर अपना निर्णय बताएंगी। अब जबकि, नेओमी की SmackDown में वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में उनकी किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।
2- WWE सुपरस्टार सिजेरो
इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए सिजेरो की WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद सिजेरो का चैड गेबल से मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, ओटिस के दखल की वजह से यह मैच DQ में समाप्त हुआ था।
देखा जाए तो पिछले कुछ समय में सिजेरो को कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है और अब जबकि, उनकी वापसी हो चुकी है, उम्मीद है कि WWE आने वाले समय में उन्हें अच्छे स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाएग।
1- फिन बैलर की WWE SmackDown में वापसी देखने को मिली
SummerSlam में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप के दौरान फिन बैलर अचानक ही WWE टेलीविजन से गायब हो गए थे। हालांकि, इस हफ्ते के शो में उनकी वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद उन्होंने रोमन रेंस को अगले हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
अब इस मैच को ऑफिशियल किया जा चुका है और यह देखना रोचक होगा इस मैच में बैलर, रोमन को कितनी टक्कर दे पाते हैं। वैसे, इस हफ्ते SmackDown में बैलर ने पहले रोमन रेंस और उसके बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स की मदद से द उसोज पर जबरदस्त हमला करते हुए बता दिया कि वह अगले हफ्ते होने जा रहे मैच के लिए बिल्कुल तैयार हैं।