WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार रहा और इस शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। यह SummerSlam के बाद SmackDown का पहला एपिसोड था और इस हफ्ते SmackDown के जरिए ब्लू ब्रांड की तरफ से Extreme Rules पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। आपको बता दें, इस हफ्ते बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने एलिमिनेशन मैच में तीन सुपरस्टार्स कार्मेला, लिव मॉर्गन और जेलिना वेगा को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई।ऐसा लग रहा है कि बियांका ब्लेयर को Extreme Rules पीपीवी में बैकी लिंच (Becky Lynch) के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा ऐज ने इस हफ्ते के शो के दौरान एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की इच्छा जाहिर की। यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान कई सुपरस्टार्स की जबरदस्त वापसी भी देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5- WWE SmackDown में बैकी लिंच की वापसी हुई View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)SummerSlam में नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने वाली बैकी लिंच की इस हफ्ते SmackDown में वापसी देखने को मिली और आपको बता दें, बैकी की लंबे समय बाद ब्लू ब्रांड में वापसी देखने को मिली है। वहीं, WWE से ब्रेक लेने से पहले बैकी रेड ब्रांड का हिस्सा हुआ करती थीं। बैकी ने ही इस हफ्ते शो की शुरूआत की थी और उनके सैगमेंट के दौरान बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, कार्मेला और जैलिना वेगा ने दखल दी थी। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)वहीं, बियांका इस सैगमेंट के बाद हुए एलिमिनेशन मैच को जीतकर SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की नई प्रतिद्वंदी बन चुकी हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि बैकी लिंच की वापसी से ब्लू ब्रांड के विमेंस डिवीजन को काफी मजबूती मिली है। यही नहीं, बैकी लिंच SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में ब्लू ब्रांड के युवा स्टार्स के साथ फ्यूड करके उन्हें फायदा पहुंचाने का काम कर सकती हैं।