SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में द उसोज़ (The Usos) को अपना टाइटल डिफेंड करना है लेकिन साफ नहीं है कि जे उसो (Jey Uso) शो का हिस्सा होंगे या नहीं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में क्या करने वाले हैं।बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान फेटल फोर वे मैच भी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा भी ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान काफी कुछ होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में एलए नाइट की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट ने एलए नाइट को हराया था। इस मैच के बाद अंकल हाउडी ने ऊंचे प्लेटफार्म से एलए नाइट पर छलांग लगा दी थी। अंकल हाउडी पिछले हफ्ते SmackDown में नज़र आए थे लेकिन एलए नाइट शो का हिस्सा नहीं थे।ऐसा लग रहा है कि एलए नाइट आखिरकार इस हफ्ते SmackDown में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि एलए नाइट वापसी के बाद ब्रे वायट और अंकल हाउडी से बदला लेने की कोशिश करते हैं या फिर वो ब्लू ब्रांड में किसी नए स्टोरीलाइन की शुरूआत करेंगे।4- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर ने पिछले हफ्ते SmackDown में सोन्या डेविल को हराकर अपना विमेंस टाइटल रिटेन किया था। इस मैच के साथ ही शायद शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल के बीच फिउड समाप्त हो चुका है। बता दें, WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है।हालांकि, अभी WrestleMania में काफी समय है और रिया रिप्ली इस वक्त Raw का हिस्सा हैं। यही कारण है कि WWE शार्लेट फ्लेयर को इस हफ्ते SmackDown में नया प्रतिद्वंदी देते हुए उनके शॉर्ट टर्म फिउड की शुरूआत कर सकती है। देखा जाए तो इस शॉर्ट टर्म फिउड के जरिए शार्लेट फ्लेयर को रिया रिप्ली के खिलाफ बड़े मैच के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी।3- मैडकैप मॉस फेटल 4 वे मैच जीतकर गुंथर के नए चैलेंजर बन सकते हैंPw Pro wrestling Nation@pwprowrestlingREY MYSTERIO VS MADCAP MOSS VS KARRION KROSS VS SANTOS ESCOBAR THE WINNER WILL FACE GUNTHER FOR THE INTERCONTINENTAL CHAMPIONSHIPREY MYSTERIO VS MADCAP MOSS VS KARRION KROSS VS SANTOS ESCOBAR THE WINNER WILL FACE GUNTHER FOR THE INTERCONTINENTAL CHAMPIONSHIP https://t.co/n2huvUgMQ4इस हफ्ते SmackDown में आईसी चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए फेटल 4 वे मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में कैरियन क्रॉस, रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार और मैडकैप मॉस हिस्सा लेने वाले हैं। देखा जाए तो रे मिस्टीरियो को पहले भी गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिल चुका है।वहीं, कैरियन क्रॉस और सैंटोस इस्कोबार भी आईसी चैंपियन गुंथर की तरह हील सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि संभव है कि WWE इस फेटल 4 वे मैच में मैडकैप मॉस को जीत के लिए बुक करते हुए सभी को चौंका सकती है। अगर ऐसा होता है तो मैडकैप मॉस के पास आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर लाइमलाइट में आने का मौका होगा।2- रोमन रेंस SmackDown में कोडी रोड्स द्वारा किए गए दावे को लेकर बात कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन ने रोमन रेंस का प्रतिनिधित्व किया था और वो कोडी पर तंज कस रहे थे। इसके जवाब में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का दावा किया था।देखा जाए तो यह बहुत बड़ा दावा है और रोमन रेंस इस दावे को लेकर इस हफ्ते SmackDown में बात करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ट्राइबल चीफ इस सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स को धमकी देते हुए उनके साथ अपने फिउड को गंभीर रूप दे सकते हैं। इसके अलावा रोमन रेंस शो में अपने अगले प्रतिद्वंदी सैमी ज़ेन के साथ भी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- WWE सुपरस्टार जे उसो SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने से इंकार कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ को इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। बता दें, जे उसो Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन को छोड़कर चले गए थे और अभी तक यह फैक्शन जे उसो को ढूढ़ नहीं पाई है। संभव है कि जे उसो इस हफ्ते SmackDown में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जे उसो इस वक्त द ब्लडलाइन से नाखुश हैं। यही कारण है कि वो अपने भाई जिमी उसो के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने से इंकार करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस चीज़ को लेकर रोमन रेंस क्या प्रतिक्रिया देते हैं और द ब्लडलाइन जे उसो को मैच लड़ने के लिए मना पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।