SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) WWE में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को धोखा दे चुके हैं। अब इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती है।बता दें, WWE ने अभी तक ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए केवल दो मैचों का ऐलान किया है। ऐसा लग रहा है कि WWE SmackDown में होने वाली चीज़ों को शो के शुरू होने तक सीक्रेट रखना चाहती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE ने इस साल WrestleMania के लिए शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। यह मैच बुक होने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना भी हो चुका है। इसके बावजूद भी इस मैच को लेकर ज्यादा हाइप क्रिएट नहीं हो पाया है।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच ब्रॉल कराते हुए चौंका सकती है। देखा जाए तो शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली दोनों ही काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल होते हुए देखना काफी मजेदार होगा।4- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे की वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ हार हो सकती हैPW Chronicle@_PWChronicleBraun Strowman & Ricochet vs. The Viking Raiders is set for next Friday's episode of #SmackDown.116Braun Strowman & Ricochet vs. The Viking Raiders is set for next Friday's episode of #SmackDown. https://t.co/4J1o38lJCgब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे ने कुछ हफ्ते पहले वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ फाइट में ड्रू मैकइंटायर की मदद की थी। अब इन दोनों टीम्स के बीच इस हफ्ते SmackDown में टैग टीम मैच बुक हो चुका है। इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे बेहतरीन टैग टीम हैं।हालांकि, वाइकिंग रेडर्स भी ताकतवर टैग टीम है और इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे को वाइकिंग रेडर्स से जबरदस्त टक्कर मिल सकती है। यही कारण है कि संभावना बनी हुई है कि वाइकिंग रेडर्स इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे को हराते हुए चौंका सकते हैं। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे हाल ही में द उसोज़ से अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में भी नाकाम रहे थे।3- ड्रू मैकइंटायर की जीत के बाद उनपर गुंथर द्वारा हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर, जेवियर वुड्स, शेमस, एलए नाइट और कैरियन क्रॉस फेटल 5 वे मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो ड्रू मैकइंटायर यह मैच जीतकर आईसी चैंपियन गुंथर के नए चैलेंजर बनेंगे।देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर यह मैच जीतने के साथ ही गुंथर के नए दुश्मन बन जाएंगे। यही नहीं, मैकइंटायर काफी समय से गुंथर को टारगेट करते हुए आ रहे हैं। यही कारण है कि संभावना है कि ड्रू मैकइंटायर के मैच जीतने के बाद उनपर गुंथर द्वारा जबरदस्त हमला किया जा सकता है।2- WWE SmackDown में आखिरकार ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले का आमना-सामना हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE में ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स का रिंग में आमना-सामना नहीं हो पाया है। बता दें, बॉबी लैश्ले ने पिछले हफ्ते SmackDown में नज़र आकर ब्रे वायट को ललकारा था लेकिन उनकी जगह अंकल हाउडी रिंग में नज़र आए थे।ब्रे वायट के माइंड गेम से बॉबी लैश्ले परेशान हो चुके हैं और वो जल्द-से-जल्द ब्रे का सामना कर सकते हैं। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर नज़र आकर ब्रे वायट को ललकार सकते हैं। संभव है कि ब्रे वायट इस बार रिंग में नज़र आकर आखिरकार बॉबी लैश्ले का सामना करते हुए चौंका सकते हैं।1- WWE SmackDown में जे उसो की द ब्लडलाइन में वापसी का जश्न मनाया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते जे उसो ने सैमी ज़ेन को धोखा देकर द ब्लडलाइन के प्रति अपनी वफादारी जाहिर की थी। इसके साथ ही रोमन रेंस की बहुत बड़ी समस्या दूर हो चुकी है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिल सकता है।इस सैगमेंट के दौरान जे उसो की द ब्लडलाइन में वापसी को सेलिब्रेट किया जा सकता है और रोमन रेंस & जे उसो अपने बीच का मनमुटाव दूर करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, सैमी ज़ेन ने धोखा मिलने के बाद ट्वीट करते हुए जे उसो से बदला लेने की बात कही थी। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते SmackDown में सैमी ज़ेन द्वारा जे उसो पर अटैक होता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।