SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते समरस्लैम (SummerSlam) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए जिमी उसो (Jimmy Uso) के बड़े सैगमेंट का ऐलान कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस सैगमेंट के दौरान मौजूद रह सकते हैं।इसके अलावा ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए दो बड़े मुकाबलों का भी ऐलान कर दिया गया है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में इयो स्काई को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं ज़ेलिना वेगा View this post on Instagram Instagram Postइयो स्काई SummerSlam 2023 में बियांका ब्लेयर पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नई WWE विमेंस चैंपियन बनी थीं। याद दिला दें, SummerSlam से ठीक पहले हुए SmackDown में ज़ेलिना वेगा ने सिंगल्स मैच में इयो स्काई को हराया था। इससे पहले इयो स्काई को 16 जून को हुए SmackDown में भी ज़ेलिना वेगा के खिलाफ हार मिली थी।संभव है कि ज़ेलिना वेगा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इयो स्काई को लगातार दो मैचों में हराने का हवाला देकर उन्हें टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इयो स्काई SmackDown में ज़ेलिना वेगा के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए तैयार होती हैं या नहीं।4- कैरियन क्रॉस WWE SmackDown में एक बार फिर एजे स्टाइल्स को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकैरियन क्रॉस ने 28 जुलाई को हुए SmackDown के एपिसोड में एजे स्टाइल्स के साथी कार्ल एंडरसन को बुरी तरह हराया था। कैरियन क्रॉस ब्लू ब्रांड में हुए एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में एजे स्टाइल्स को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाने में भी कामयाब रहे थे। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने 7 जुलाई को SmackDown में कैरियन क्रॉस को हराकर अपना बदला लिया था।अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर सिंगल्स मैच होने जा रहा है। भले ही, इस फिउड के दौरान एजे स्टाइल्स ने कैरियन क्रॉस पर बढ़त बना रखी है लेकिन पिछले कुछ समय से क्रॉस का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि संभव है कि कैरियन क्रॉस इस मैच में एजे स्टाइल्स को हराते हुए चौंका सकते हैं।3- WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE में बॉबी लैश्ले को जॉइन करने के बाद से ही स्ट्रीट प्रॉफिट्स का अनोखा रूप देखने को मिल रहा है। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में द ओसी vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स मैच में दखल देकर इन दोनों टीम्स पर बुरी तरह हमला कर दिया था। इस वजह से संभव है कि WWE इस हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स का इन दोनों में से किसी एक टीम के खिलाफ मैच बुक कर सकती है।अगर यह मैच होता है तो संभावना ज्यादा है कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स अपने प्रतिद्वंदियों को डोमिनेट करते हुए उन्हें आसानी से हरा सकते हैं। देखा जाए तो मौजूदा समय में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का लुक पूरी तरह बदल चुका है। यही कारण है कि संभावना है कि मैच लड़ने के लिए वो बिल्कुल नए इन-रिंग गियर में उतर सकते हैं।2- WWE SmackDown में सैंटोस इस्कोबार नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसैंटोस इस्कोबार को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। बता दें, सैंटोस इस्कोबार ने कुछ हफ्ते पहले ऑस्टिन थ्योरी को क्लीन तरीके से हराया था। वहीं, ऑस्टिन थ्योरी पिछले कुछ समय से यूएस चैंपियन के रूप में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं।यही कारण है कि संभव है कि WWE इस हफ्ते सैंटोस इस्कोबार को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ जीत के लिए बुक करके नया यूएस चैंपियन बनाते हुए चौंका सकती है। अगर ऐसा होता है तो यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में नया रोमांच आ जाएगा। यही नहीं, यह देखना रोचक होगा कि सैंटोस इस्कोबार यूएस चैंपियन के रूप खुद को साबित कर पाते हैं या नहीं।1- जे उसो WWE SmackDown में द ब्लडलाइन के सैगमेंट में दखल देकर बवाल मचा सकते हैंRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraThis Friday on Smackdown.- Roman is scheduled to appear on Smackdown- Jimmy Uso to acknowledge Roman - Theory vs Santos for the US title- AJ vs Karrion Kross again + more. #SmackDown pic.twitter.com/XrQ8h0jdNN2627206This Friday on Smackdown.- Roman is scheduled to appear on Smackdown- Jimmy Uso to acknowledge Roman - Theory vs Santos for the US title- AJ vs Karrion Kross again + more. #SmackDown pic.twitter.com/XrQ8h0jdNNजैसा कि हमने बताया कि जिमी उसो इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस को एकनॉलेज करने वाले हैं। याद दिला दें, जिमी उसो ने SummerSlam 2023 में वापसी करते हुए जे उसो को रोमन रेंस को हराने से रोका था। इस वजह से रोमन रेंस & सोलो सिकोआ के साथ-साथ जिमी उसो भी जे उसो के दुश्मन बन चुके हैं।ऐसा लग रहा है कि जे उसो इस हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन के सैगमेंट में नज़र आकर जिमी उसो से उनपर हुए हमले का कारण पूछ सकते हैं। यही नहीं, जे उसो इस दौरान जिमी उसो पर हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं। संभव यह भी है कि जे उसो अपना बदला लेने के लिए जिमी उसो को मैच की चुनौती दे सकते हैं।