WWE SmackDown में पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग (Goldberg) की वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने Elimination Chamber 2022 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अपना मैच बुक कराया था। इस मैच के बुक किये जाने के बाद से ही रोमांच काफी बढ़ चुका है और अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मैच का बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है।बता दें, शार्लेट फ्लेयर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नेओमी के खिलाफ अपना SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा शो में नटालिया vs आलिया का रीमैच भी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में आलिया को नटालिया बुरी तरह हरा सकती हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले कुछ समय से आलिया और नटालिया के बीच फिउड देखने को मिल रहा है। इस फिउड के दौरान आलिया ने ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान नटालिया को कुछ सेकेंड्स के अंदर हराकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। पिछले हफ्ते SmackDown में भी आलिया, नटालिया को हराने में कामयाब रही थीं और अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होने जा रहा है।WWE@WWE.@WWE_Aliyah takes down @NatbyNature via count out! #SmackDown7:23 AM · Feb 5, 20222068326.@WWE_Aliyah takes down @NatbyNature via count out! 😮#SmackDown https://t.co/hsotzyUcd2भले ही, नटालिया को आलिया के खिलाफ मैचों में हार मिल चुकी हो लेकिन इन मैचों में नटालिया ने आलिया पर काफी दबदबा बनाया था। देखा जाए तो आलिया चतुराई की वजह से नटालिया को हरा पाई थीं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस बार आलिया की चतुराई काम नहीं आएगी और नटालिया, आलिया को बुरी तरह हराते हुए उनसे अपना बदला ले सकती हैं।