SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का रोमन रेंस (Roman Reigns) के द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन में भविष्य तय हो सकता है। यही नहीं, स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते एक बड़ा टाइटल मैच भी देखने को मिलने वाला है।यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि SmackDown के इस एपिसोड के दौरान WWE की तरफ से कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में जजमेंट डे नज़र आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान जजमेंट डे ने गौंटलेट मैच जीतकर द उसोज़ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। जजमेंट डे एक ऐसी टीम है जो कि द उसोज़ को हराने की क्षमता रखती है। चूंकि, इन दोनों टीम्स के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है, इसलिए जजमेंट डे इस हफ्ते SmackDown में नज़र आकर चौंका सकते हैं।बता दें, जजमेंट मेंबर फिन बैलर ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रोमन रेंस पर निशाना साधा था। यही कारण है कि अगर जजमेंट डे इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नज़र आते हैं तो उनका द ब्लडलाइन के साथ ब्रॉल देखने को मिल सकता है।4- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर & शेमस का वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के ऑफ एयर होने के बाद वाइकिंग रेडर्स ने ड्रू मैकइंटायर & शेमस पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इस चीज़ के जरिए इन दोनों टीमों के बीच दुश्मनी की शुरूआत हुई थी। यह बात तो पक्की है कि मैकइंटायर & शेमस उनपर हुए इस हमले का बदला लेना चाहेंगे।यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस इस हफ्ते SmackDown में वाइकिंग रेडर्स को चैलेंज करके उनके खिलाफ टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर यह मैच होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस इस मैच में वाइकिंग रेडर्स को हराने में कामयाब रहेंगे।3- कैरियन क्रॉस और रे मिस्टीरियो के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postकैरियन क्रॉस और रे मिस्टीरियो के बीच SmackDown में लंबे समय से फिउड जारी है। कैरियन क्रॉस ने पिछले हफ्ते SmackDown में मिक्स्ड टैग टीम मैच में जीत के बाद मैडकैप मॉस को मास्क पहनाकर रे मिस्टीरियो पर निशाना भी साधा था। हालांकि, रे मिस्टीरियो इस शो का हिस्सा नहीं थे।संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो की वापसी हो सकती है। वापसी के बाद वो कैरियन क्रॉस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए उनका सामना कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।2- WWE SmackDown में हार के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन हील टर्न ले सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते गुंथर को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। गुंथर अभी तक SmackDown में अनडिफिटेड रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो ब्लू ब्रांड में होने जा रहे मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपनी स्ट्रीक जारी रख सकते हैं। संभव है कि गुंथर को इस मैच में अपने साथियों की मदद से जीत मिल सकती है।संभावना यह भी है कि रिकोशे भी ब्रॉन स्ट्रोमैन की मदद के लिए इस मैच के दौरान नज़र आ सकते हैं। हालांकि, अगर मॉन्स्टर्स ऑफ मॉनस्टर्स को रिकोशे की मदद के बावजूद भी हार मिलती है तो वो अपनी हार का गुस्सा रिकोशे पर निकालकर हील टर्न ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो WWE में रिकोशे और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो जाएगी।1- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन को रोमन रेंस की मदद से जीत मिल सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन को इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में कम्पीट करना है। सैमी ज़ेन को हर हाल में यह मैच जीतने की जरूरत है और हार मिलने पर उनकी द ब्लडलाइन में पोजिशन खतरे में आ जाएगी। इस बात की संभावना काफी कम है कि सैमी ज़ेन को इस मैच में अपने दम पर जीत मिल पाएगी।देखा जाए तो रोमन रेंस बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि केविन ओवेंस Royal Rumble में उनके खिलाफ होने जा रहे बड़े मैच से पहले SmackDown में द ब्लडलाइन मेंबर को हराकर मोमेंटम हासिल करें। यही कारण है कि संभावना है कि ट्राइबल चीफ इस मैच के दौरान दखल देकर केविन ओवेंस का ध्यान भटका सकते हैं। वहीं, सैमी ज़ेन इसका फायदा उठाकर केविन ओवेंस को हराते हुए सभी को चौंका सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।