SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिल सकता है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए दिग्गज की लंबे समय बाद वापसी होने जा रही है। इसके अलावा ब्लू ब्रांड के इस शो के लिए एलए नाइट (LA Knight) vs जेवियर वुड्स (Xavier Woods) मैच का भी ऐलान कर दिया गया है।इसके अलावा मैट रिडल SmackDown में द ब्लडलाइन के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, WWE शो में कुछ सरप्राइज बुक करके फैंस को चौंका सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैंmars 🥶🐠 || MELO IS OUR NXT CHAMPION@mementomars_what’s the adversity Shinsuke Nakamura has to face to get his return?37118what’s the adversity Shinsuke Nakamura has to face to get his return? https://t.co/smHdpSUBkjइस हफ्ते SmackDown के जरिए शिंस्के नाकामुरा की लंबे समय बाद WWE में वापसी होने जा रही है। देखा जाए तो शिंस्के नाकामुरा ने काफी समय से WWE टीवी पर मैच नहीं लड़ा है। यही कारण है कि संभव है कि WWE शिंस्के नाकामुरा की वापसी के बाद उनका मैच कराते हुए चौंका सकती है।WWE वापसी के बाद पहले ही मैच में शिंस्के नाकामुरा को शायद ही हार के लिए बुक करना चाहेगी। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि मैच होने की स्थिति में कंपनी किस सुपरस्टार को नाकामुरा का प्रतिद्वंदी चुनती है। बता दें, शिंस्के नाकामुरा ने WWE टीवी पर अपना आखिरी मैच सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ लड़ा था और इस मैच में नाकामुरा की हार हुई थी।4- WWE SmackDown में लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ की रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर के साथ दुश्मनी आगे बढ़ सकती हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCFirst look at Liv Morgan and Raquel Rodriguez as tag team champions Who should they face first?108776First look at Liv Morgan and Raquel Rodriguez as tag team champions 🏆🏆Who should they face first? https://t.co/rHnJ5ZakO8लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ इस हफ्ते Raw में नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं। बता दें, लिव मॉर्गन की जीत के बाद शेना बैज़लर ने ट्विटर के जरिए उनपर निशाना साधा था। शेना बैज़लर ने इस वक्त SmackDown में रोंडा राउज़ी के साथ टैग टीम बना रखी है।संभव है कि ट्विटर पर लिव मॉर्गन और शेना बैज़लर के बीच हुई जुबानी जंग के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम के बीच टाइटल फिउड शुरू होने के संकेत दिए गए हो। अगर ऐसा है तो इस हफ्ते SmackDown में लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ की रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाई जा सकती है।3- जेलिना वेगा ब्लू ब्रांड में रिया रिप्ली को WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैंPW Chronicle@_PWChronicleZelina Vega vs. Rhea Ripley for the SmackDown Women’s Championship should be the agenda for #WWEBacklash next month.Would be great to see Vega wrestle in Puerto Rico. #SmackDown @ZelinaVegaWWE3636286Zelina Vega vs. Rhea Ripley for the SmackDown Women’s Championship should be the agenda for #WWEBacklash next month.Would be great to see Vega wrestle in Puerto Rico. 🇵🇷 #SmackDown @ZelinaVegaWWE https://t.co/cY9hKez3i3जेलिना वेगा इस वक्त लिगाडो डेल फैंटासमा का हिस्सा हैं और इस फैक्शन का मौजूदा समय में जजमेंट डे के साथ फिउड देखने को मिल रहा है। इस फिउड के दौरान जेलिना वेगा की जजमेंट डे के रिया रिप्ली के खिलाफ झड़प देखने को मिल चुकी है। यही नहीं, जेलिना वेगा सोशल मीडिया पर भी रिया रिप्ली के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दे चुकी हैं।बता दें, रिया रिप्ली इस वक्त SmackDown विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। ऐसा लग रहा है कि जेलिना वेगा की उनके टाइटल पर निगाहें टिकी हुई हैं। यही कारण है कि संभव है जेलिना वेगा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रिया रिप्ली को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करते हुए चौंका सकती हैं।2- द ब्लडलाइन vs केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन & मैट रिडल का मैच WWE Backlash 2023 के लिए ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postमैट रिडल ने WWE में वापसी के बाद द ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी जारी रखी है। उन्होंने इस फैक्शन के साथ लड़ाई में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के साथ टीम बना ली है। बता दें, हाल ही के समय में इन दोनों टीम्स के बीच कुछ मौकों पर ब्रॉल भी देखने को मिल चुका है।ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में भी ये दोनों टीमें एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दे सकती हैं। इसके बाद WWE अगले इवेंट Backlash 2023 के लिए केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन & मैट रिडल vs द ब्लडलाइन (द उसोज़ & सोलो सिकोआ) मैच का ऐलान करने का फैसला कर सकती है। अगर यह मैच बुक होता है तो यह Backlash 2023 के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हो सकता है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी को टीज़ किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस WrestleMania 39 के बाद से ही SmackDown में दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, संभव है कि उनकी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी देखने को मिल सकती है। बता दें, रोमन रेंस के दुश्मन कोडी रोड्स इस वक्त ब्रॉक लैसनर के साथ प्रोग्राम में बिजी हो चुके हैं।अफवाहों की माने तो रोमन रेंस Backlash 2023 के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं होंगे। यही कारण है कि फिलहाल ट्राइबल चीफ के अगले फिउड की शायद ही शुरूआत की जाएगी। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में संकेत दिए जा सकते हैं कि रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।