SmackDown: पिछले हफ्ते WWE SmackDown के जबरदस्त एपिसोड के बाद इस हफ्ते भी ब्लू ब्रांड का बेहतरीन शो होने की उम्मीद लग रही है। बता दें, WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए एक बहुत बड़े टाइटल मैच का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) की दुश्मनी को किस तरह आगे बढ़ाया जाएगा।पिछले हफ्ते SmackDown में केवल 3 मैच देखने को मिले थे, इसलिए उम्मीद है कि WWE इस हफ्ते ज्यादा मैचों का आयोजन कराएगी। संभव है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में एलए नाइट का Hit Row के किसी मेंबर के खिलाफ मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट पिछले हफ्ते SmackDown में एक सैगमेंट में दिखाई दिए थे लेकिन समय की कमी होने की वजह से इस सैगमेंट का टीवी पर प्रसारण नहीं किया गया था। बता दें, एलए नाइट पिछले हफ्ते Hit Row के साथ रिंग में मौजूद थे। एलए नाइट इस दौरान Hit Row मेंबर्स टॉप डोला और एशांटे एडोनिस के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे।एलए नाइट ने अकेले ही इस ब्रॉल के दौरान टॉप डोला और एशांटे एडोनिस पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धूल चटा दी थी। इस वजह से इस हफ्ते एलए नाइट का इन दोनों में से किसी एक सुपरस्टार के खिलाफ मैच होने की संभावना बढ़ गई है। अगर यह मैच होता है तो एलए नाइट की जीत के चांस ज्यादा होंगे।4- ग्रेसन वॉलर WWE SmackDown में ऐज को रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postग्रेसन वॉलर को पिछले हफ्ते ऐज के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बता दें, यह ग्रेसन वॉलर का मेन रोस्टर में डेब्यू मैच था। ग्रेसन वॉलर डेब्यू मैच में मिली हार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और वो इस चीज़ का बदला ऐज को हराकर लेना चाहेंगे।यही कारण है कि इस बात की संभावना है कि ग्रेसन वॉलर इस हफ्ते SmackDown में ऐज को रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ऐज WWE में ग्रेसन वॉलर के खिलाफ एक और मैच लड़ने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।3- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर के दखल की वजह से ओस्का vs बियांका ब्लेयर मैच DQ में समाप्त हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में इस हफ्ते ओस्का को बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में अपना WWE विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, कुछ हफ्ते पहले ओस्का ने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। हालांकि, इस मैच में बियांका ब्लेयर के दखल की वजह से मुकाबले का नतीजा नहीं आ पाया था।देखा जाए तो शार्लेट फ्लेयर इस चीज़ का बियांका ब्लेयर से जरूर बदला लेना चाहेंगी। इस वजह से इस हफ्ते होने जा रहे WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट फ्लेयर के दखल देने का खतरा बढ़ चुका है। अगर शार्लेट का इस मैच में दखल होता है तो संभावना ज्यादा है कि मुकाबले का DQ के जरिए अंत हो सकता है।2- WWE SmackDown में कार्लिटो की वापसी हो सकती हैDakota/The Lone Wolf 🐺@DaLoneWolf97@WWE Carlito is the only right answer5@WWE Carlito is the only right answer https://t.co/AAiN42xCzXरिपोर्ट्स की माने तो पिछले हफ्ते MSG में हुए SmackDown के एपिसोड में कार्लिटो की वापसी होनी थी। हालांकि, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का पूरा फोकस द ब्लडलाइन की स्टोरी पर था। WWE का मानना है कि इस वजह से कार्लिटो की वापसी को उतना अटेंशन नहीं मिल पाता।शायद यही कारण है कि कार्लिटो की वापसी को अंतिम समय में टाल दिया गया था। संभव है कि WWE आखिरकार इस हफ्ते कार्लिटो की वापसी कराते हुए चौंका सकती है। अफवाहों की माने तो कार्लिटो वापसी के बाद LWO जॉइन कर सकते हैं।1- जे उसो WWE SmackDown में सोलो सिकोआ पर हमला करके रोमन रेंस को कड़ा संदेश दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस & सोलो सिकोआ ने मिलकर द उसोज़ की काफी पिटाई की थी। द ब्लडलाइन द्वारा किए हमले की वजह से जिमी उसो को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। इसके बाद जे उसो ने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था।यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस vs जे उसो मैच ऑफिशियल होता है या नहीं। देखा जाए तो जे उसो अपने भाई जिमी उसो पर हुए जानलेवा हमले को इतनी आसानी से शायद ही भूलेंगे। यही कारण है कि संभावना है कि जे उसो इस हफ्ते SmackDown में ट्राइबल चीफ को कड़ा संदेश देने के लिए सोलो सिकोआ का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।