SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान नज़र आते हैं या नहीं।इस बात पर भी निगाहें होंगी कि रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। WWE SmackDown के इस एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज बुक करके रोड टू WrestleMania के दौरान रोमांच को बरकरार भी रखना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में आईसी चैंपियन गुंथर का मैच हो सकता हैCovalent TV@TheCovalentTVGUNTHER defended WWE’s decision to use celebrities in featured spots at Wrestlemania, noting they put their bodies on the line too.“It’s obviously two-sided. Somebody that wrestles all year round, and then comes WrestleMania, and it’s somebody who is always working and it’s… twitter.com/i/web/status/1…3670234GUNTHER defended WWE’s decision to use celebrities in featured spots at Wrestlemania, noting they put their bodies on the line too.“It’s obviously two-sided. Somebody that wrestles all year round, and then comes WrestleMania, and it’s somebody who is always working and it’s… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/S0mhdlHJcbआईसी चैंपियन गुंथर को SmackDown में सिंगल्स मैच लड़े हुए काफी वक्त बीत चुका है। बता दें, गुंथर ने ब्लू ब्रांड में अपना आखिरी सिंगल्स मैच 17 फरवरी 2023 को हुए एपिसोड में लड़ा था। इस मैच में गुंथर ने मैडकैप मॉस को हराकर अपना आईसी टाइटल रिटेन किया था।चूंकि, गुंथर को SmackDown में सिंगल्स मैच लड़े हुए काफी समय बीत चुका है। यही कारण है कि संभावना है कि WWE इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में गुंथर का सिंगल्स मैच कराते हुए चौंका सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि आईसी चैंपियन गुंथर ब्लू ब्रांड में किस सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं।4- WWE SmackDown में डॉमिनिक को सबक सिखा सकते हैं रे मिस्टीरियोWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWhat is it going to take for Rey Mysterio to accept Dominik's Wrestlemania challenge? 🤔57049What is it going to take for Rey Mysterio to accept Dominik's Wrestlemania challenge? 🤔 https://t.co/5LnX1apgZTरे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक से दूर रहने के लिए Raw छोड़कर SmackDown जॉइन किया था। हालांकि, अब डॉमिनिक ने ब्लू ब्रांड में आकर रे मिस्टीरियो को परेशान करना शुरू कर दिया है। यही नहीं, डॉमिनिक ने पिछले हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो को मैच के लिए चैलेंज भी कर दिया था लेकिन रे ने उनका चैलेंज अस्वीकार कर दिया था।इस बात की संभावना है कि डॉमिनिक इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नज़र आकर एक बार फिर रे मिस्टीरियो के साथ बदतमीजी करने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में रे मिस्टीरियो को गुस्सा आ सकता है और वो आखिरकार अपने बेटे डॉमिनिक पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखा सकते हैं।3- विवादित अंत के बाद ड्रू मैकइंटायर और शेमस को आईसी चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जा सकता हैSheamus@WWESheamusSt. Patrick’s Day 2023. Kansas City. Drew McIntyre V Sheamus. Winner: IC Title Match Main Event at Wrestlemania 39 Day One.. Next Friday “Remember Murrayfield” #SCOvIRE #luckoftheirish2785223St. Patrick’s Day 2023. Kansas City. Drew McIntyre V Sheamus. Winner: IC Title Match Main Event at Wrestlemania 39 Day One.. Next Friday “Remember Murrayfield” #SCOvIRE #luckoftheirish https://t.co/UDGCPhmi23WWE SmackDown में पिछले हफ्ते हुए आईसी चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए हुए फेटल 5 वे मैच में ड्रू मैकइंटायर और शेमस दोनों ही अपने प्रतिद्वंदियों को पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बाद WWE ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए ड्रू मैकइंटायर vs शेमस के आईसी चैंपियनशिप नंबर कंटेंडर मैच का ऐलान कर दिया था।ऐसा लग रहा है कि WWE ड्रू मैकइंटायर और शेमस दोनों को ही WrestleMania 39 में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में शामिल करना चाहती है। यही कारण है कि WWE ब्लू ब्रांड में ड्रू मैकइंटायर vs शेमस मैच का विवादित अंत कराते हुए चौंका सकती है। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर vs शेमस vs गुंथर के आईसी चैंपियनशिप मैच का WrestleMania 39 के लिए ऐलान हो सकता है।2- केविन ओवेंस WWE SmackDown में सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स के साथ मिलकर द ब्लडलाइन पर हमला कर सकते हैंPro Wrestling Finesse@ProWFinesseCody Rhodes will be the key to Sami Zayn & Kevin Owens' reunion.6655337Cody Rhodes will be the key to Sami Zayn & Kevin Owens' reunion. https://t.co/6ZyCyyOwz1WWE में मौजूदा समय में केविन ओवेंस, कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन की द ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी जारी है। केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन के साथ आने से इंकार कर दिया है। बता दें, कोडी रोड्स के सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं।याद दिला दें, इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस पर द ब्लडलाइन द्वारा खतरनाक अटैक हुआ था। यही कारण है कि संभावना है कि केविन ओवेंस अपना बदला लेने के लिए इस हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन के साथ मिलकर द ब्लडलाइन पर हमला कर सकते हैं। संभव है कि इस दौरान रोमन रेंस भी मौजूद रह सकते हैं और कोडी का आखिरकार रोमन के साथ ब्रॉल देखने को मिल सकता है।1- WWE SmackDown में ब्रे वायट की वापसी हो सकती हैWrestle Ops@WrestleOpsSince Bray Wyatt is reportedly out of action due to a “physical issue”, where do you go with Bobby Lashley for #WrestleMania 39 now?4064187Since Bray Wyatt is reportedly out of action due to a “physical issue”, where do you go with Bobby Lashley for #WrestleMania 39 now? https://t.co/Stlo3oo03oब्रे वायट कुछ हफ्तों से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ब्रे वायट चोट की वजह से WrestleMania 39 से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, हाल ही में डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में ब्रे वायट की जल्द वापसी होने की बात कही थी। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में ब्रे वायट की वापसी की संभावना बनी हुई है।ब्रे वायट WWE टीवी से गायब होने से पहले बॉबी लैश्ले के साथ फिउड का हिस्सा थे। यही कारण है कि वापसी होने के बाद वो बॉबी लैश्ले के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, यह फिउड शुरू होने के बाद अभी तक ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले का रिंग में आमना-सामना नहीं हो पाया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।