WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के हिसाब से काफी अहम होने वाला है। SmackDown के इसी एपिसोड के जरिए Survivor Series का बिल्ड-अप समाप्त हो जाएगा और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें भी देखने को मिलने वाली हैं। बता दें, Survivor Series के लिए SmackDown की मेंस & विमेंस टीम के लिए अभी तक केवल 4-4 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया गया है।संभव है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान SmackDown में मेंस & विमेंस टीम को आखिरी सुपरस्टार मिल सकता है। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान साशा बैंक्स (Sasha Banks) vs शॉट्जी ब्लैकहार्ट (Shotzi Blackheart) का मैच होना है। वहीं, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस हफ्ते के शो के दौरान एक्शन में नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में शॉट्जी ब्लैकहार्ट के खिलाफ मैच में साशा बैंक्स की हार View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में कुछ हफ्ते पहले साशा बैंक्स और शॉट्जी ब्लैकहार्ट के बीच दुश्मनी शुरू हुई थी और अब इस हफ्ते के शो के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने जा रहा है। बता दें, कुछ हफ्ते पहले साशा बैंक्स की वजह से शॉट्जी को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में हार मिली थी और मैच में हार होने के बाद शॉट्जी ने साशा पर जबरदस्त हमला करते हुए हील टर्न लिया था। View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते के शो में होने जा रहे मैच के जरिए साशा के पास शॉट्जी से बदला लेने का मौका होगा। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि शॉट्जी इस मैच में साशा को हराते हुए सभी को चौंका सकती हैं। बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स Survivor Series में टीम SmackDown का हिस्सा हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स शायद ही टीम के रूप में काम कर पाएंगी।