SmackDown: WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए पहले ही दो चैंपियनशिप मैचों सहित कुल 3 बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिल सकता है। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होती है या नहीं।उम्मीद है कि SmackDown के इस एपिसोड के दौरान Backlash 2023 के लिए कुछ मैचों का भी ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में WWE की तरफ से कुछ सरप्राइज मिलने की भी उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में टाइटल रिटेन करने के बाद राकेल रॉड्रिगेज़ & लिव मॉर्गन को नए चैलेंजर्स मिल सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते राकेल रॉड्रिगेज़ & लिव मॉर्गन को सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन के खिलाफ मैच में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस मैच में राकेल & लिव को सोन्या डेविल & चेल्सी ग्रीन से काफी टक्कर मिलेगी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि राकेल रॉड्रिगेज़ & लिव मॉर्गन यह मैच जीतकर अपने टाइटल्स रिटेन करने में कामयाब रहेंगी।इस बात की संभावना है कि WWE इस मैच के बाद राकेल रॉड्रिगेज़ & लिव मॉर्गन के सामने नए चैलेंजर्स पेश करके उनके नए फिउड की शुरूआत करते हुए चौंका सकती है। संभव यह भी है कि विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए इस बार राकेल रॉड्रिगेज़ & लिव मॉर्गन को बेहतर प्रतिद्वंदी दिए जा सकते हैं।4- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा पर कैरियन क्रॉस द्वारा हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा की पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए लंबे समय बाद WWE टीवी पर वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद उन्होंने सिंगल्स मैच में मैडकैप मॉस को हराया था। ब्लू ब्रांड के इसी एपिसोड के दौरान शिंस्के नाकामुरा के अगले बड़े फिउड की शुरूआत भी हुई थी।बता दें, SmackDown के इस एपिसोड में कैरियन क्रॉस ने शिंस्के नाकामुरा को टारगेट करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि कैरियन क्रॉस ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो में शिंस्के नाकामुरा पर जबरदस्त हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो अगर WWE कैरियन क्रॉस vs शिंस्के नाकामुरा फिउड को सही तरह बुक करती है तो यह काफी एंटरटेनिंग फिउड साबित हो सकता है।3- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे की वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ हार हो सकती हैBrock@itsbrocklesnarAn uncalled for and VICIOUS attack from #TheVikingRaiders last night on #SmackDownAn uncalled for and VICIOUS attack from #TheVikingRaiders last night on #SmackDown https://t.co/xxR6YJcRLrWWE SmackDown में पिछले हफ्ते वाइकिंग रेडर्स ने बैकस्टेज ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए वाइकिंग रेडर्स vs ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे के टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि यह जबरदस्त मुकाबला साबित हो सकता है।देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे इस मैच को जीतकर द वाइकिंग रेडर्स से अपना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE वाइकिंग रेडर्स को ताकतवर टीम के रूप में बुक करना चाहती है। यही कारण है कि संभव है कि WWE वाइकिंग रेडर्स को इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे को हराने के लिए बुक करते हुए चौंका सकती है।2- WWE SmackDown में जेवियर वुड्स को एलए नाइट की वजह से आईसी चैंपियनशिप मैच में हार मिल सकती हैAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltXavier Woods vs GUNTHER for The Intercontinental Championship next week! #SmackDown132Xavier Woods vs GUNTHER for The Intercontinental Championship next week!👀🔥🎮 #SmackDown https://t.co/T9vD982JmQWWE SmackDown में इस हफ्ते जेवियर वुड्स को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो गुंथर अभी तक मेन रोस्टर में अनडिफिटेड रहे हैं। यही कारण है कि सभी ने पहले ही इस मैच के नतीजे का अंदाजा लगा लिया है।हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि जेवियर वुड्स इस मैच में गुंथर जैसे ताकतवर सुपरस्टार को कितनी टक्कर दे पाते हैं। बता दें, जेवियर वुड्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में एलए नाइट को चीटिंग से हराया था। यही कारण है कि संभव है कि एलए नाइट अपना बदला लेने के लिए आईसी चैंपियनशिप मैच में दखल देकर जेवियर वुड्स की हार का कारण बन सकते हैं।1- WWE SmackDown को एक बार फिर मिस कर सकते हैं रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania 39 के बाद से ही SmackDown में नज़र नहीं आए हैं। देखा जाए तो ट्राइबल चीफ की ग़ैरमौजूदगी की वजह से ब्लू ब्रांड में उनकी कमी जरूर खली है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस को WWE टीवी पर देखने के लिए फैंस को इंतजार करना पड़ सकता है।इस हफ्ते एक बार फिर रोमन रेंस के SmackDown के शो को मिस करने की संभावना लग रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोमन रेंस कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं। संभव है कि WWE ड्राफ्ट के दौरान उनकी टीवी पर वापसी देखने को मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।