SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए एक बड़े मैच के अलावा कुछ बेहतरीन सैगमेंट्स का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। उम्मीद है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का हिस्सा होंगे।इसके अलावा संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में कुछ नई स्टोरीलाइंस की शुरूआत हो सकती है। संभावना यह भी है ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच ब्रॉल हो सकता हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWill Rhea Ripley vs Charlotte Flair main event Wrestlemania 1620132Will Rhea Ripley vs Charlotte Flair main event Wrestlemania ⁉️ https://t.co/RXTx4HEfX4रिया रिप्ली ने Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को मैच के लिए चैलेंज किया था। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने जा रहा है। देखा जाए तो WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के फेस ऑफ को यादगार बनाना चाहेगी।यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली की जुबानी जंग झड़प का रूप ले सकती है। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो WrestleMania 39 में होने जा रहे शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाएगा।4- रे मिस्टीरियो की डॉमिनिक की वजह से हार हो सकती हैSting198490@Stingwwe17812And Rey Mysterio vs Karrion Kross!!22And Rey Mysterio vs Karrion Kross!! https://t.co/IJv09OnMUUरे मिस्टीरियो को इस हफ्ते SmackDown में कैरियन क्रॉस का सामना करना है। डॉमिनिक मिस्टीरियो भी ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का हिस्सा होने वाले हैं। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मौजूदा समय में एक-दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन बन चुके हैं।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे रे मिस्टीरियो vs कैरियन क्रॉस मैच में दखल देकर रे की हार का कारण बन सकते हैं। बता दें, WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच होने की अफवाह है और इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की नींव पड़ सकती है।3- गुंथर के WrestleMania स्टोरीलाइन की शुरूआत हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने पिछले हफ्ते SmackDown में मैडकैप मॉस को हराकर अपना आईसी टाइटल रिटेन किया था। अब गुंथर को WrestleMania 39 के लिए प्रतिद्वंदी की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में गुंथर को नया प्रतिद्वंदी देते हुए उनके WrestleMania स्टोरीलाइन की शुरूआत की जा सकती है।बता दें, गुंथर WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच चाहते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर इस इवेंट में ओमोस के खिलाफ मैच का हिस्सा होंगे। वहीं, गुंथर के WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच होने की अफवाह है। अगर अफवाह सच है तो संभव है कि इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स की आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री हो सकती है।2- ब्रे वायट SmackDown में बॉबी लैश्ले को चैलेंज कर सकते हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bray Wyatt is coming for the winner of Brock Lesnar vs Bobby Lashley! #SmackDown #WWE103386Bray Wyatt is coming for the winner of Brock Lesnar vs Bobby Lashley! 👀👀#SmackDown #WWE https://t.co/dCeJamOphQइस हफ्ते SmackDown में ब्रे वायट का फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। बता दें, बॉबी लैश्ले को Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ DQ के जरिए जीत मिली थी। ब्रे वायट पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर मैच के विजेता के खिलाफ दुश्मनी की शुरूआत करेंगे।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ब्रे वायट इस हफ्ते फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंट के दौरान बॉबी लैश्ले को टारगेट करते हुए उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। बॉबी लैश्ले भी ब्रे वायट के खिलाफ दुश्मनी शुरू करना चाहते हैं। यही कारण है कि ब्रे वायट द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद बॉबी लैश्ले उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए हामी भर सकते हैं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और जे उसो की दुश्मनी आगे बढ़ सकती हैPro Wrestling Finesse@ProWFinesseIt's going to be a satisfying moment when Jey Uso finally turns on Roman Reigns.4014249It's going to be a satisfying moment when Jey Uso finally turns on Roman Reigns. https://t.co/Dg4AvedHXTWWE Elimination Chamber में जे उसो ने रोमन रेंस की बात मानने से इंकार कर दिया था। इसके बाद रोमन रेंस रिंग में जे उसो को धक्का देते हुए दिखाई दिए थे। इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए गए थे और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते यह दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे सकती है।संभव है कि रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में उनकी बात नहीं मानने के लिए जे उसो को सजा देने का फैसला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है जे उसो सजा मानने से इंकार करते हुए रोमन रेंस को गुस्सा दिला दे सकते हैं। इस स्थिति में रोमन रेंस सबक सिखाने के लिए जे उसो पर हमला कर सकते हैं और जे उसो भी फाइट बैक करते हुए ट्राइबल चीफ के साथ दुश्मनी को हिंसक मोड़ दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।