SmackDown: WWE इस हफ्ते रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड का आयोजन करने वाली है। यही कारण है कि SmackDown के इस शो के दौरान जमकर बवाल देखने को मिल सकता है। बता दें, ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई का बड़ा मैच भी होना है।इसके अलावा इस शो के दौरान SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट भी मिल जाएंगे। संभव है कि WWE ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान फैंस को कुछ सरप्राइज भी दे सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस चीटिंग के जरिए रे मिस्टीरियो को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते कैरियन क्रॉस का मैच रे मिस्टीरियो के खिलाफ होना है। देखा जाए तो रे मिस्टीरियो के मुकाबले कैरियन क्रॉस काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि इस मैच में कैरियन क्रॉस के जीत की संभावना काफी ज्यादा है।हालांकि, रे मिस्टीरियो एक WWE दिग्गज हैं और उन्हें अपने करियर के दौरान ताकतवर सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का काफी अनुभव है। यही कारण है कि रे मिस्टीरियो इस मैच में अपने अनुभव का इस्तेमाल करके कैरियन क्रॉस की हालत खराब कर सकते हैं। संभव है कि क्रॉस इसके बाद स्कार्लेट की मदद से चीटिंग करते हुए इस मैच में रे मिस्टीरियो को हरा सकते हैं।4- कई Raw सुपरस्टार्स SmackDown में दिखाई दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Royal Rumble से पहले SmackDown का आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि WWE इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में Royal Rumble इवेंट को आखिरी बार हाइप करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस वजह से कंपनी ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान Raw सुपरस्टार्स का भी इस्तेमाल कर सकती है।अगर Raw सुपरस्टार्स इस हफ्ते SmackDown में नज़र आते हैं तो यह बात तो पक्की है कि फैंस काफी चौंक जाएंगे। इस वजह से ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती है और फैंस के मन में अगले प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर रोमांच काफी बढ़ सकता है।3- एलए नाइट WWE SmackDown में ब्रे वायट पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट को Royal Rumble 2023 में पिच ब्लैक मैच में ब्रे वायट का सामना करना है। याद दिला दें, ब्रे वायट ने इस हफ्ते Raw में द अंडरटेकर की मदद से एलए नाइट पर हमला किया था। ऐसा लग रहा है कि नाइट इस हफ्ते उनपर हुए इस हमले का ब्रे वायट से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।WWE भी Royal Rumble में ब्रे वायट के खिलाफ होने जा रहे बड़े मैच से पहले एलए नाइट को मजबूत दिखाने की कोशिश कर सकती है ताकि इस मैच को लेकर हाइप क्रिएट हो सके। यही कारण है कि एलए नाइट इस हफ्ते SmackDown में ब्रे वायट पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल करने की कोशिश कर सकते हैं।2- WWE SmackDown में Royal Rumble मैचों में शामिल सुपरस्टार्स रिंग में आकर मैच को हाइप कर सकते हैंWWE@WWEWho will be next to declare for the 2023 Men's #RoyalRumble Match?5459583Who will be next to declare for the 2023 Men's #RoyalRumble Match? https://t.co/pVdttAt9rAWWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में मेंस & विमेंस Royal Rumble दो प्रमुख मैच होते हैं। अभी तक मेंस Royal Rumble मैच के लिए 15 सुपरस्टार्स जबकि विमेंस मैच के लिए 7 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में Rumble मैच में शामिल मेंस & विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं।इन सैगमेंट्स के दौरान ये सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव यह भी है कि इस दौरान ये सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करके फैंस को यह संकेत देने की कोशिश कर सकते हैं कि उन्हें Royal Rumble मैच के दौरान क्या देखने को मिलने वाला है। यही नहीं, इस हफ्ते Royal Rumble मैच के लिए कुछ नए सुपरस्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं।1- WWE SmackDown में केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ मैच का ब्रॉल के जरिए अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते केविन ओवेंस को सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ का सामना करना है। बता दें, केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते ब्लू में रोमन रेंस और बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स पर हमला कर दिया था। यही कारण है कि इस मैच के दौरान दखल की काफी संभावना है।संभव है कि इस मैच के दौरान जब केविन ओवेंस जीत के काफी करीब होंगे तो रोमन रेंस और दूसरे द ब्लडलाइन मेंबर्स दखल देकर उनपर हमला कर सकते हैं। संभावना यह भी है कि केविन ओवेंस की मदद करने के लिए भी कुछ सुपरस्टार्स वहां सकते हैं। इस स्थिति में रिंग में जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।