SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते खास एपिसोड देखने को मिलने वाला है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए इस साल WWE Draft की शुरूआत होने वाली है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।यही नहीं, ऐसा लग रहा है कि SmackDown के इस एपिसोड के जरिए WWE ने फैंस को सरप्राइज देने का प्लान बना रखा है। इस वजह से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में मैच के बाद जेलिना वेगा पर रिया रिप्ली द्वारा हमला हो सकता हैPW Chronicle@_PWChronicleZelina Vega vs. Sonya Deville is set for #SmackDown this Friday.11715Zelina Vega vs. Sonya Deville is set for #SmackDown this Friday. https://t.co/1pBzeOVgy3जेलिना वेगा ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में एडम पीयर्स से रिया रिप्ली के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग की थी। अब इस मैच को Backlash 2023 के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है। बता दें, जेलिना वेगा को रिया रिप्ली के खिलाफ बड़े मैच से पहले इस हफ्ते सोन्या डेविल का सामना करना है।इस बात में कोई शक नहीं है कि जेलिना वेगा को इस मैच में सोन्या डेविल से जबरदस्त फाइट मिलेगी। हालांकि, इस बात की संभावना ज्यादा है कि जेलिना वेगा इस मैच में सोन्या डेविल को हराने में कामयाब रहेंगी। वहीं, रिया रिप्ली इस मुकाबले के बाद जेलिना वेगा पर खतरनाक हमला करके उनके खिलाफ चैंपियनशिप मैच बुक कराने के लिए उन्हें सबक सिखा सकती हैं।4- WWE SmackDown में कुछ NXT सुपरस्टार्स का डेब्यू हो सकता हैWrestling News@WrestlingNewsCoNXT star being considered for main roster move during WWE Draft wrestlingnews.co/wwe-news/nxt-s… #WWE18223NXT star being considered for main roster move during WWE Draft wrestlingnews.co/wwe-news/nxt-s… #WWE https://t.co/MUPQZSVCi7जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते SmackDown में WWE Draft की शुरूआत होने वाली है और अगले हफ्ते Raw में Draft का अंत हो जाएगा। WWE Draft के दौरान कई Raw & SmackDown सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ सकता है। यही नहीं, NXT सुपरस्टार्स भी Draft 2023 का हिस्सा होने जा रहे हैं।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि WWE Draft के जरिए इस हफ्ते SmackDown में कुछ NXT सुपरस्टार्स का डेब्यू करते हुए चौंका सकती है। बता दें, इल्ज़ा ड्रैगूनोव, जोई स्टार्क, कैमरन ग्रिम्स, प्रिटी डेडली (टैग टीम) जैसे कई NXT सुपरस्टार्स के Draft के जरिए मेन रोस्टर का हिस्सा बनाए जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। यह देखना रोचक होगा कि इनमें से कौन-कौन से सुपरस्टार्स इस हफ्ते SmackDown में अपना डेब्यू करते हुए दिखाई देते हैं।3- WWE SmackDown में द उसोज़ एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस & सैमी ज़ेन WrestleMania 39 में द उसोज़ को किसी तरह हराकर उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। अब इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों टीम्स के बीच चैंपियनशिप के लिए रीमैच होने जा रहा है। देखा जाए तो किसी भी टीम के लिए द उसोज़ को बार-बार हरा पाना काफी मुश्किल काम है।ऐसा लग रहा है कि द उसोज़ इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान जीत हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यही नहीं, मैच के दौरान उन्हें सोलो सिकोआ की भी मदद मिल सकती है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि द उसोज़ इस मैच में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को हराकर एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।2- WWE SmackDown में रोमन रेंस की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania 39 के बाद हुए Raw के एपिसोड के बाद से ही WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। चूंकि, इस हफ्ते SmackDown के जरिए WWE Draft की शुरूआत होने जा रही है, रोमन रेंस आखिरकार अपनी वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ट्राइबल चीफ वापसी करते हैं तो वो यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि Draft की वजह से उन्हें या द ब्लडलाइन को कोई नुकसान ना हो।देखा जाए तो रोमन रेंस के पास इस वक्त कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। इस वजह से संभव है कि वापसी के बाद उन्हें नया दुश्मन मिल सकता है। यही नहीं, ट्राइबल चीफ वापसी के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के बारे में भी बात करते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- बिग ई WWE SmackDown में वापसी के बाद गुंथर के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैंWRKD Wrestling@WRKDWrestlingOne name rumored to return during the upcoming draft is former WWE champion, Big E. Big E has been sidelined with a major neck injury since March ‘22.2068132One name rumored to return during the upcoming draft is former WWE champion, Big E. Big E has been sidelined with a major neck injury since March ‘22. https://t.co/DxLxjKqyKeबिग ई को नेक इंजरी की वजह से ब्रेक पर गए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। ऐसा लग रहा है कि बिग ई की वापसी अब ज्यादा दूर नहीं है और रिपोर्ट्स की माने तो WWE Draft के दौरान उनकी वापसी हो सकती है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि जल्द ही SmackDown में न्यू डे और इम्पीरियम का फिउड देखने को मिल सकता है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि न्यू डे मेंबर बिग ई इस हफ्ते SmackDown में चौंकाने वाली वापसी करके इम्पीरियम लीडर गुंथर के साथ दुश्मनी की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो बिग ई फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बिग ई को वापसी के बाद फैंस द्वारा जबरदस्त तरीके से चीयर किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।