SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की दुश्मनी शुरू होने की वजह से इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी में आगे क्या देखने को मिलेगा।बता दें, इस हफ्ते द उसोज़ के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नए चैलेंजर मिलेंगे। इसके अलावा शो में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएगी। उम्मीद है कि शो में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- ड्रू मैकइंटायर & शेमस का वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर & शेमस का वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच होना था। हालांकि, वाइकिंग रेडर्स द्वारा मैकइंटायर & शेमस पर किए हमले की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। खुद पर हमला होने के बाद ड्रू मैकइंटायर & शेमस बैकस्टेज वाइकिंग रेडर्स के पीछे चले गए थे।ऐसा लग रहा है कि यह मैच आखिरकार इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिल सकता है। हालांकि, वाइकिंग रेडर्स बेहतरीन टैग टीम हैं लेकिन ड्रू मैकइंटायर & शेमस उनसे बेहतर सुपरस्टार्स हैं। यही कारण है कि अगर यह मैच होता है तो इस मैच में ड्रू मैकइंटायर & शेमस की जीत की संभावना ज्यादा होगी।4- WWE SmackDown में कुछ सुपरस्टार्स की वापसी हो सकती हैALIYAH 3:17@WWE_AliyahI would love too 🫶 twitter.com/ihrtsana/statu…♡@ihrtsana@WWE_Aliyah COME BACK28917@WWE_Aliyah COME BACKI would love too 🫶 twitter.com/ihrtsana/statu… https://t.co/jyRCh4vU4MWWE Royal Rumble 2023 के बाद हुए Raw के एपिसोड में कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली थी। संभव है कि WWE फैंस को सरप्राइज देने के लिए इस हफ्ते SmackDown में भी कुछ सुपरस्टार्स की वापसी कराती हुई दिखाई दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा।शिंस्के नाकामुरा, आलिया जैसे कई सुपरस्टार्स हैं जो कि लंबे समय से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। चूंकि, रोड टू WrestleMania की शुरूआत हो चुकी है, संभव है कि ये दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते SmackDown के जरिए अपनी वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।3- ब्रे वायट और अंकल हाउडी का सैगमेंट देखने को मिल सकता हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBray Wyatt teases that there’s still more to come with Uncle Howdy 760100Bray Wyatt teases that there’s still more to come with Uncle Howdy 👀 https://t.co/hOgH5rqcu2WWE Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट ने एलए नाइट को हराया था। इस मैच के बाद अंकल हाउडी ने ऊंचे स्थान से नाइट पर छलांग लगाते हुए सभी को हैरान कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्रे वायट & अंकल हाउडी की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं और शो में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सैगमेंट देखने को मिल सकता है।अंकल हाउडी इस सैगमेंट के दौरान इस बारे में बात कर सकते हैं कि उन्होंने Royal Rumble में एलए नाइट पर छलांग क्यों लगाई थी। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि एलए नाइट इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नज़र आते हैं या फिर वो Royal Rumble में हुए खतरनाक हमले की वजह से अभी ब्रेक पर रहने वाले हैं।2- WWE SmackDown में इम्पीरियम टूर्नामेंट के फाइनल में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे को हरा सकते हैंAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltRicochet and Braun Strowman vs Imperium next week I’m picking Imperium for the win! #SmackDown31Ricochet and Braun Strowman vs Imperium next week I’m picking Imperium for the win!🔥 #SmackDown https://t.co/6OJ2Qw3xZHब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे पहले SmackDown में टैग टीम मैच में इम्पीरियम को हरा चुके हैं। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में एक बार फिर इन दोनों टीम्स का आमना-सामना होने जा रहा है। अधिकतर लोगों को यही लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे एक बार फिर इम्पीरियम को हराने में कामयाब रहेंगे।हालांकि, इम्पीरियम ने इस टूर्नामेंट में दो बड़ी टीमों को हराते हुए काफी मोमेंटम हासिल कर लिया है। यही कारण है कि इस बात की संभावना है कि इम्पीरियम इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे को हराकर द उसोज़ के नए चैलेंजर बनते हुए सभी को चौंका सकते हैं।1- WWE SmackDown में Elimination Chamber के लिए रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच का ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble 2023 में सैमी ज़ेन के द ब्लडलाइन में सफर का अंत हो गया था। बता दें, सैमी ज़ेन द्वारा रोमन रेंस पर स्टील चेयर से हमला करने के बाद जे उसो को छोड़कर बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स ने उनपर अटैक कर दिया था। यह बात तो पक्की है कि सैमी इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि सैमी ज़ेन इस हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि सैमी ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस का आमना-सामना करके उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसके बाद WWE Elimination Chamber के लिए रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।