WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown सुपरस्टार्स गंथर और रोमन रेंस
WWE SmackDown सुपरस्टार्स गंथर और रोमन रेंस

WWE SmackDown का इस हफ्ते हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। बता दें, अभी तक Hell in a Cell के लिए स्मैकडाउन (SmackDown) की तरफ से एक भी मैच का ऐलान नहीं किया गया है और ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट के लिए SmackDown की तरफ से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान मैचों का ऐलान किया जा सकता है।

WWE ने पहले ही इस हफ्ते SmackDown में एक सुपरस्टार की वापसी का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा शो में द उसोज और रिडल & शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई देगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में जिंदर महल और शैंकी की टीम पूरी तरह टूट सकती है

WWE SmackDown में शैंकी और जिंदर महल के रिश्ते में दरार पड़ चुकी है और पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहस देखने को मिली थी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम जल्द ही टूटने वाली है।

देखा जाए तो जिंदर महल और शैंकी एक-दूसरे से तंग आ चुके हैं और खासकर, जिंदर जो कि शैंकी के कैरेक्टर में हुए बदलाव से बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ होते हुए अपनी टीम का अंत कर सकते हैं।

4- गंथर और रिकोशे के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते गंथर ने लूडविग काइजर के साथ टीम बनाकर आईसी चैंपियन रिकोशे & ड्रू गुलक का सामना किया था। इस मैच में गंथर की टीम की जीत हुई थी और मैच के बाद गंथर ने रिकोशे पर जबरदस्त तरीके से हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरुआत की थी।

रिकोशे जरूर उनपर हुए इस हमले का बदला लेना चाहेंगे इसलिए वो इस हफ्ते गंथर के खिलाफ सिंगल्स मैच की मांग कर सकते हैं। अगर इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होता है तो रिकोशे के लिए गंथर जैसे ताकतवर सुपरस्टार का सामना करना इतना आसान नहीं होगा। संभव यह भी है कि गंथर इस मैच में रिकोशे को हराने के बाद एक बार फिर उनका बुरा हाल कर सकते हैं।

3- मैडकैप मॉस WWE SmackDown में नए लुक में वापसी कर सकते हैं

WWE SmackDown में कुछ हफ्ते पहले हैप्पी कॉर्बिन द्वारा किये हमले के बाद से ही मैडकैप मॉस टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। हालांकि, इस हफ्ते मॉस की वापसी होने वाली है और मॉस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है कि हैप्पी कॉर्बिन को इस हफ्ते उनका नया रूप देखने को मिलने वाला है।

यही कारण है कि मैडकैप मॉस इस हफ्ते SmackDown में नए लुक में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि वापसी के बाद मैडकैप मॉस ब्लू ब्रांड में हैप्पी कॉर्बिन पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। यही नहीं, मैडकैप Hell in a Cell 2022 के लिए कॉर्बिन के खिलाफ मैच भी सेटअप कर सकते हैं।

2- द उसोज vs रिडल & शिंस्के नाकामुरा के चैंपियनशिप मैच का Hell in a Cell के लिए ऐलान किया जा सकता है

WWE Raw में इस हफ्ते हुए टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच में रिडल & शिंस्के नाकामुरा को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज के खिलाफ DQ के जरिए जीत मिली थी। हालांकि, रिडल & नाकामुरा को जीत मिलने के बाद भी द उसोज के खिलाफ उनके टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान नहीं किया गया था।

संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में रिडल & नाकामुरा अपनी इस जीत का हवाला देते हुए द उसोज के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैं। इस स्थिति में इन दोनों टीम्स के बीच Hell in a Cell के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है।

1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस एक बार फिर SmackDown को मिस कर सकते हैं

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown को मिस किया था। बता दें, इस वक्त रोमन रेंस किसी भी फिउड का हिस्सा नहीं हैं और फिलहाल कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है। रोमन रेंस के लिए कोई प्लान नहीं होने की स्थिति में WWE एक बार फिर उन्हें इस हफ्ते ब्लू ब्रांड शो से दूर रखकर सभी को चौंका सकती है।

अगर रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown को मिस करते हैं तो उनकी अनुपस्थिति का एक बार फिर ब्लू ब्रांड की रेटिंग्स पर असर पड़ सकता है। यह देखना रोचक होगा कि रोमन की अनुपस्थिति में यह शो फैंस को कितना पसंद आता है। रोमन रेंस इस साल Hell in a Cell इवेंट को भी मिस करने वाले हैं और उन्हें मैच लड़ते हुए देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now