WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड होने की उम्मीद है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का पहली बार आमना-सामना होने वाला है। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के इस शो के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल हो चुका है।

इसके अलावा WWE SmackDown के लिए कुछ बेहतरीन मैचों का पहले ही ऐलान कर चुकी है। इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान फैंस को कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर WWE SmackDown में जीत के बाद विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकती हैं

Do you want to see Becky Lynch and Lita vs Ronda Rousey and Shayna Baszler? 🤔 https://t.co/MuSOAbXf37

WWE SmackDown में इस हफ्ते रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर को टैग टीम मैच में नटालिया & टीगन नॉक्स का सामना करना है। ऐसा लग रहा है कि रोंडा & शेना यह मैच जीतने में कामयाब रहेंगी। वहीं, इस मैच के बाद रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच & लीटा को चुनौती देते हुए सभी को चौंका सकती हैं।

याद दिला दें, बैकी लिंच & लीटा Raw के आखिरी एपिसोड में डैमेज कंट्रोल को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं। रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों टीम्स के बीच WrestleMania 39 में चैंपियनशिप मैच कराने की तैयारी है। इससे पहले इस साल WrestleMania में बैकी लिंच vs रोंडा राउज़ी मैच कराने की बात सामने आई थी लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया।

4- रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन मैच में शार्लेट फ्लेयर का दखल हो सकता है

Liv Morgan vs. Rhea Ripley is set for next Friday's episode of #SmackDown. https://t.co/fTRkFfIvGA

WWE SmackDown में इस हफ्ते दो पूर्व दोस्तों रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच मैच होना है। बता दें, शार्लेट फ्लेयर मौजूदा समय में रिया रिप्ली की दुश्मन बन चुकी हैं।इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होना है।

यही कारण है कि ब्लू ब्रांड में होने जा रहे रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन मैच में शार्लेट फ्लेयर दखल देते हुए चौंका सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो रिया रिप्ली का मैच से ध्यान भटक सकता है। यह देखना रोचक होगा कि लिव मॉर्गन इस चीज़ का फायदा उठाकर रिया रिप्ली को हराने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।

3- ड्रू मैकइंटायर और गुंथर का रिंग में आमना-सामना हो सकता है

Who wants to see Drew McIntyre vs GUNTHER for the Intercontinental Championship at Wrestlemania Goes Hollywood say I!?👀🔥⭐️ #SmackDown https://t.co/0cE8Oi9Z50

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर और आईसी चैंपियन गुंथर के बीच दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए गए थे। हालांकि, पिछले हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स का रिंग में आमना-सामना नहीं हो पाया था। बता दें, ड्रू मैकइंटायर पहले ही गुंथर को WrestleMania 39 में आईसी चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे चुके हैं।

ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर इस मैच को कंफर्म कराने के लिए ब्लू ब्रांड में गुंथर का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि आईसी चैंपियन गुंथर WrestleMania 39 के लिए ड्रू मैकइंटायर का चैलेंज स्वीकार करते हैं या नहीं।

2- WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक पर हमला कर सकते हैं

That pop when Rey Mysterio finally hits Dominik will be CRAZY.#SmackDown https://t.co/GBeXKXlIL3

डॉमिनिक मिस्टीरियो एक बार फिर इस हफ्ते SmackDown में नज़र आने वाले हैं। डॉमिनिक ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में रे मिस्टीरियो की काफी बेइज्जती की थी। डॉमिनिक मिस्टीरियो काफी समय से ऐसा करते हुए आए हैं लेकिन रे मिस्टीरियो ने अभी तक किसी तरह खुद को रोक रखा है।

ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक इस हफ्ते SmackDown में एक बड़ा फिर रे मिस्टीरियो की बेइज्जती करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस बार रे मिस्टीरियो का सब्र टूट सकता है। इसके बाद रे मिस्टीरियो अपने ही बेटे डॉमिनिक पर जबरदस्त हमला करते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है

TODAY!😎Roman Reigns And Cody Rhodes on #Smackdown!🔥🤯👀👏🏽 https://t.co/kF4zbjJNQf

WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस और कोडी रोड्स का पहली बार आमना-सामना होने जा रहा है। इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच केवल प्रोमो बैटल देखने को मिलेगा। हालांकि, द ब्लडलाइन के अंदर चल रही उथल-पुथल की वजह से ट्राइबल चीफ इस वक्त काफी गुस्से में हैं।

यही कारण है कि रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में अपना गुस्सा उतारने के लिए कोडी रोड्स पर हमला कर सकते हैं। इस स्थिति में कोडी रोड्स फाइट बैक कर सकते हैं और इस वजह से रिंग में दोनों टॉप सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल हो सकता है। संभव यह भी है कि इस ब्रॉल के दौरान केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स भी दिखाई दे सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment