SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2023 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns) स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में दो टाइटल मैच भी देखने को मिलने वाले हैं।साथ ही, लोगन पॉल भी लंदन में होने जा रहे SmackDown के इस एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड का बेहतरीन शो देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन SmackDown में प्रिटी डेडली को आसानी से हरा सकते हैंAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltKevin Owens and Sami Zayn vs Pretty Deadly for The WWE Undisputed Tag Team Championships next week! Yes Boy!⚔️ #Smackdown2Kevin Owens and Sami Zayn vs Pretty Deadly for The WWE Undisputed Tag Team Championships next week! Yes Boy!⚔️ #Smackdown https://t.co/uG06nib8RVकेविन ओवेंस & सैमी ज़ेन इस हफ्ते WWE SmackDown में प्रिटी डेडली के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने वाले हैं। प्रिटी डेडली अभी तक अपने अधिकतर मैच चीटिंग के जरिए जीतते हुए आए हैं। केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन भी प्रिटी डेडली की इस चाल से अच्छी तरह वाकिफ हो गए होंगे।यही कारण है कि ये दोनों सुपरस्टार्स मैच के दौरान प्रिटी डेडली को चीटिंग करने का शायद ही मौका देंगे। इस स्थिति में प्रिटी डेडली के लिए मौजूदा चैंपियंस पर दबदबा बनाना मुश्किल हो जाएगा। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन शायद इस मैच में प्रिटी डेडली को आसानी से हरा देंगे।4- WWE SmackDown में लिव मॉर्गन का मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन की पिछले हफ्ते SmackDown में लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली थी। अब लिव मॉर्गन को Money in the Bank 2023 में राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ मिलकर रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है। देखा जाए तो लिव मॉर्गन काफी समय से ब्रेक पर हैं।यही कारण है कि बड़े मैच से पहले उन्हें इन-रिंग प्रैक्टिस की जरूरत है। इस वजह से संभव है कि लिव मॉर्गन का SmackDown में मैच कराया जा सकता है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को लिव मॉर्गन का प्रतिद्वंदी बनाया जाता है।3- WWE SmackDown में Grayson Waller Effect शो के दौरान ब्रॉल हो सकता हैRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraTriple H doesn’t want Logan Paul to win MITB. (BWE)11039486Triple H doesn’t want Logan Paul to win MITB. (BWE) https://t.co/G7HqNLhysCमेंस Money in the Bank लैडर मैच में शामिल लोगन पॉल इस हफ्ते Grayson Waller Effect शो पर नज़र आने वाले हैं। देखा जाए तो WWE आखिर बार मेंस MITB लैडर मैच को हाइप करने का मौका शायद ही हाथ से जाने देना चाहेगी। यही कारण है कि SmackDown में होने जा इस सैगमेंट में मेंस MITB लैडर मैच में शामिल बाकी सुपरस्टार्स का भी दखल कराया जा सकता है।पिछले हफ्ते Raw में जब ये सभी सुपरस्टार्स रिंग में एक साथ आए थे तो ब्रॉल की शुरूआत हो गई थी। यही कारण है कि अगर SmackDown में इन सभी सुपरस्टार्स का रिंग में आमना-सामना होता है तो फैंस को एक बार फिर जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है। अगर ब्रॉल होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस दौरान किस सुपरस्टार का पलड़ा भारी रहता है।2- WWE SmackDown में बैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर पर हमला कर सकती हैं बियांका ब्लेयरBrock@itsbrocklesnar#BiancaBelair has been tired of #CharlotteFlair for YEARS now 3610#BiancaBelair has been tired of #CharlotteFlair for YEARS now 😂 https://t.co/ywol6wNOA9शार्लेट फ्लेयर को इस हफ्ते SmackDown में ओस्का के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। बियांका ब्लेयर इस मैच में शार्लेट फ्लेयर के जगह बनाने से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। बियांका ब्लेयर बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी कि शार्लेट फ्लेयर यह मैच जीतकर नई चैंपियन बनें।हालांकि, इस मैच के दौरान बियांका ब्लेयर को रिंगसाइड से बैन कर दिया गया हैा। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बियांका ब्लेयर मुकाबले से पहले बैकस्टेज शार्लेट पर हमला करके उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर सकती हैं। इस स्थिति में ओस्का को मैच जीतने में आसानी हो जाएगी।1- रोमन रेंस WWE SmackDown में सोलो सिकोआ के साथ मिलकर द उसोज़ का बुरा हाल कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ द्वारा किए हमले के बाद रोमन रेंस पिछले हफ्ते SmackDown में दिखाई नहीं दिए थे। उनकी अनुपस्थिति में द उसोज़ ने सोलो सिकोआ पर हमला किया था। अब इस हफ्ते रोमन रेंस की वापसी होने वाली है और यह बात तो पक्की है कि वो काफी गुस्से में होंगे।इस बात की काफी संभावना है कि ट्राइबल चीफ का ब्लू ब्रांड में पूरा ध्यान द उसोज़ को सबक सिखाने पर होगा। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस SmackDown में वापसी के बाद सोलो सिकोआ के साथ मिलकर द उसोज़ पर खतरनाक हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो द उसोज़ की हालत काफी खराब हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।