WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले

SmackDown: इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलेगा। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि WWE SmackDown में इस हफ्ते WrestleMania 39 को जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश कर सकती है। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) भी ब्लू ब्रांड में मौजूद होने वाले हैं।

यही कारण है कि SmackDown का धमाकेदार एपिसोड होने की संभावना लग रही है। उम्मीद है कि इस शो के दौरान WWE फैंस को कुछ सरप्राइज भी दे सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में WrestleMania 39 के दोनों दिनों के ऑफिशियल मैच कार्ड का खुलासा कर सकती है

OFFICIAL MATCH CARD FOR #WRESTLEMANIA 39☑️Roman Reigns vs Cody Rhodes☑️Charlotte Flair vs Rhea Ripley☑️Bianca Belair vs Asuka☑️Brock Lesnar vs Omos☑️Logan Paul vs Seth Rollins☑️Austin Theory vs John Cena☑️Usos vs Sami Zayn & Kevin Owens☑️Edge vs Finn Bálor☑️... https://t.co/V37mqNgQ3n

WWE इस साल WrestleMania में होने जा रहे सभी मैचों का खुलासा कर चुकी है। हालांकि, WWE ने अभी तक अधिकतर मैचों को लेकर यह खुलासा नहीं किया कि ये मैच WrestleMania 39 के किस दिन देखने को मिलने वाले हैं। देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड WrestleMania 39 से पहले WWE का आखिरी शो है।

यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान WWE WrestleMania 39 के दोनों दिनों के ऑफिशियल मैच कार्ड का खुलासा कर सकती है। बता दें, WWE ने पहले ही साफ कर दिया है कि रोमन रेंस vs कोडी रोड्स WrestleMania 39 के दूसरे दिन को मेन इवेंट करेगा। वहीं, इस शो के पहले दिन मेन इवेंट में होने जा रहे मैच का भी इस हफ्ते SmackDown में खुलासा हो सकता है।

4- टैग टीम मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर, शेमस और गुंथर के बीच जबरदस्त ब्रॉल हो सकता है

WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर और शेमस को टैग टीम मैच में इम्पीरियम के लुडविग काइजर & जियोवानी विंची का सामना करना है। बता दें, इम्पीरियम लीडर गुंथर को WrestleMania 39 में ड्रू मैकइंटायर & शेमस के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। अगर इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे टैग टीम मैच की बात की जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस बेहतर टीम हैं।

यही कारण है कि इस टीम द्वारा लुडविग काइजर & जियोवानी विंची को हराने की संभावना ज्यादा है। वहीं, इस मैच के बाद गुंथर द्वारा शेमस & ड्रू मैकइंटायर पर हमला हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है और इस ब्रॉल के दौरान ये तीनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

3- रे मिस्टीरियो SmackDown में डॉमिनिक पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं

अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ मौजूदा फिउड के दौरान डॉमिनिक ने सभी हदें पार कर दी हैं। Raw के आखिरी एपिसोड के दौरान डॉमिनिक ने यहां तक कह दिया था कि काश रे मिस्टीरियो की जगह एडी गुरेरो उनके पिता होते। यही नहीं, डॉमिनिक ने डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर रे मिस्टीरियो पर हमला भी कर दिया था।

इस वजह से रे मिस्टीरियो का अपने बेटे डॉमिनिक के प्रति गुस्सा और भी बढ़ गया है। संभव है कि WrestleMania 39 में होने जा रहे बड़े मैच से पहले WWE इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का आखिरी बार आमना-सामना करा सकती है। अगर ऐसा होता है तो रे मिस्टीरियो शो में डॉमिनिक पर जबरदस्त हमला करते हुए उनपर अपना गुस्सा उतार सकते हैं।

2- WWE SmackDown में कोडी रोड्स को रोमन रेंस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है

If Cody Rhodes fails, who’s stepping up to Roman Reigns next? 🤔 https://t.co/IOe0joVPiX

WWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ को हराते हुए उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक समाप्त कर दी थी। अब इस हफ्ते Raw में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का आमना-सामना होने जा रहा है। यही कारण है कि रोमन अपने भाई सोलो सिकोआ का बदला लेने के लिए कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला कर सकते हैं।

संभव है कि ट्राइबल चीफ SmackDown में कोडी रोड्स पर हमला करने में बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स की भी मदद ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कोडी की हालत काफी खराब हो सकती है। इस स्थिति में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को उन्हें बचाने रिंग में आना पड़ सकता है।

1- WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल जीतकर अपने लिए WrestleMania प्रतिद्वंदी की मांग कर सकते हैं

9 days until the All-Mighty takes over @SoFiStadium! Someone is getting the ass-kicking of a lifetime. I’m fresh and ready for a fight! #WrestleMania https://t.co/gRhPq7O8gJ

बॉबी लैश्ले उन चुनिंदा टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें अभी तक WrestleMania 39 में मैच नहीं दिया गया है। बता दें, बॉबी इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच का हिस्सा हैं। बॉबी इस साल आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लेने जा रहे ना केवल सबसे बड़े सुपरस्टार हैं बल्कि वो काफी ताकतवर भी हैं।

यही कारण है बॉबी के यह मैच जीतकर ट्रॉफी हासिल करने की संभावना हैं। हालांकि, लैश्ले ने अपने ट्वीट्स के जरिए साफ कर दिया है कि वो WrestleMania 39 में मैच चाहते हैं। यही कारण है कि वो आंद्रे द जायंट ट्रॉफी हासिल करने के बाद ग्रैंडेस्ट स्टेज के लिए प्रतिद्वंदी की मांग करते हुए चौंका सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment