WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE सुपरस्टार्स ऐज, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स ऐज, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड देखने को मिलने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) की ट्राइबल कोर्ट में पेशी होनी है। इसके अलावा ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए ऐज (Edge) भी लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं।

यही नहीं, WWE ने इस शो के लिए कुछ बेहतरीन मैचों का पहले ही ऐलान कर दिया है। उम्मीद है कि SmackDown के इस एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में Aj Styles को हरा सकते हैं Karrion Kross

WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स और कैरियन क्रॉस के बीच लंबे समय से दुश्मनी जारी है। बता दें, एजे स्टाइल्स ने ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में कैरियन क्रॉस को सिंगल्स मैच में हराया था। इसके बाद कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट ने चीटिंग के जरिए मिक्स्ड टैग टीम मैच में एजे स्टाइल्स & मिचीन को हराया था।

अब इस हफ्ते SmackDown में एजे स्टाइल्स vs कैरियन क्रॉस रीमैच होना है। ऐसा लग रहा है कि कैरियन क्रॉस इस मैच में भी स्कार्लेट के साथ मिलकर काफी चीटिंग करने वाले हैं। इस वजह से संभव है कि कैरियन क्रॉस इस मैच में एजे स्टाइल्स को हराते हुए चौंका सकते हैं।

4- WWE SmackDown में Grayson Waller vs Edge फिउड की शुरूआत हो सकती है

ऐज इस हफ्ते WWE SmackDown में वापसी करते हुए ग्रेसन वॉलर के शो का हिस्सा बनने वाले हैं। ग्रेसन वॉलर इससे पहले Money in the Bank में जॉन सीना के साथ सैगमेंट का हिस्सा थे और इस दौरान वो सीना के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाई दिए थे। ऐसा लग रहा है कि ग्रेसन वॉलर ब्लू ब्रांड में ऐज के साथ भी बहस कर सकते हैं।

संभव है कि ऐज इस स्थिति में ग्रेसन वॉलर को सबक सिखाते हुए उनके साथ फिउड की शुरूआत कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो SummerSlam में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। देखा जाए तो ग्रेसन वॉलर के लिए करियर की शुरूआत में ही ऐज जैसे दिग्गज के खिलाफ मैच मिलना बहुत बड़ी बात होगी।

3- WWE यूएस चैंपियन Austin Theory को Sheamus को हराने के बाद LA Knight से चुनौती मिल सकती है

इस हफ्ते SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी को शेमस के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो इस वक्त ऑस्टिन थ्योरी के पास शेमस की तुलना में ज्यादा मोमेंटम मौजूद है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ऑस्टिन थ्योरी इस मैच में शेमस को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे।

संभव है कि एलए नाइट इस मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी को चुनौती देते हुए उनके खिलाफ यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कर सकते हैं। बता दें, WWE ने फैंस की जबरदस्त मांग के बाद भी एलए नाइट को इस साल मेंस MITB विजेता नहीं बनाया था। संभव है कि WWE इस चीज़ की भरपाई आने वाले समय में उन्हें यूएस चैंपियन बनाकर कर सकती है।

2- WWE SmackDown में Bayley द्वारा Iyo Sky को धोखा मिल सकता है

इयो स्काई इस साल की विमेंस MITB विजेता हैं। बता दें, इयो स्काई ने विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में अपनी दोस्त बेली को बैकी लिंच के साथ हथकड़ी में जकड़ दिया था। इसके बावजूद बेली ने इयो स्काई के विमेंस MITB विजेता बनने को लेकर खुशी जताई थी और उन्होंने कहा था कि उनके बीच कोई टेंशन नहीं है।

हालांकि, यह दिखावा हो सकता है। यही कारण है कि संभव है कि बेली इस हफ्ते SmackDown में इयो स्काई पर जबरदस्त हमला करके उन्हें धोखा दे सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो इयो स्काई बेबीफेस टर्न लेते हुए बेली के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकती हैं।

1- WWE SmackDown में Roman Reigns के ट्राइबल कोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद Solo Sikoa भी उनके खिलाफ हो सकते हैं

WWE SmackDown में इस हफ्ते द उसोज़ ट्राइबल कोर्ट का आयोजन करने वाले हैं और इस कोर्ट में रोमन रेंस की पेशी होनी है। देखा जाए तो रोमन रेंस ने ट्राइबल चीफ के रूप में रन के दौरान कई गलत काम किए हैं। इस वजह से संभव है कि द उसोज़ ट्राइबल कोर्ट के दौरान कई सबूत दिखाकर उन्हें दोषी साबित कर सकते हैं।

इस स्थिति में सोलो सिकोआ बड़ा कदम उठाते हुए रोमन रेंस के खिलाफ होकर उनपर हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा है तो रोमन रेंस के साथ केवल पॉल हेमन बच जाएंगे। वहीं, द उसोज़ WWE में सोलो सिकोआ के साथ मिलकर नया द ब्लडलाइन तैयार कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now