SmackDown: WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड को धमाकेदार बनाने का मन बना लिया है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) की वापसी होने जा रही है। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में एक बड़ा चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस शो के दौरान मौजूद रहेंगे।इस हफ्ते SmackDown में आईसी चैंपियन गुंथर और रिकोशे अपने मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही कैरियन क्रॉस शो में रे मिस्टीरियो के साथ अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में टेगन नॉक्स का मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते टेगन नॉक्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद टेगन नॉक्स ने लिव मॉर्गन की मदद करते हुए डैमेज कंट्रोल पर जबरदस्त हमला कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि टेगन नॉक्स SmackDown में लिव मॉर्गन के साथ टीम के रूप में काम करती हुई दिखाई देंगी।चूंकि, टेगन नॉक्स की वापसी हो चुकी है, इसलिए संभव है कि WWE इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में उनका मैच बुक करते हुए सभी को चौंका सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि टेगन नॉक्स का मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ कराया जाता है और टेगन वापसी के बाद अपने पहले मैच को जीत पाती हैं या नहीं।4- शॉट्ज़ी SmackDown में राकेल रॉड्रिगेज की मदद से शेना बैज़लर को हरा सकती हैंAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🌈🌻@AjBlueBayBeltShotzi Blackheart vs Shayna Baszler next week! #SmackDown22Shotzi Blackheart vs Shayna Baszler next week! #SmackDown https://t.co/vK0v6MvWkLWWE SmackDown में पिछले हफ्ते शॉट्ज़ी पर शेना बैज़लर द्वारा हमला किया गया था। इस वजह से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा चुका है। ऐसा लग रहा है कि राकेल रॉड्रिगेज इस मैच के दौरान शॉट्ज़ी के कॉर्नर में मौजूद रह सकती हैं।देखा जाए तो शॉट्जी के मुकाबले शेना बैज़लर ताकतवर सुपरस्टार हैं। हालांकि, अगर राकेल रॉड्रिगेज मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहती हैं तो संभव है कि शॉट्जी अपनी साथी राकेल की मदद से इस मैच में शेना बैज़लर को हराते हुए सभी को चौंका सकती हैं।3- SmackDown में कैरियन क्रॉस द्वारा रे मिस्टीरियो पर हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते कैरियन क्रॉस ने रे मिस्टीरियो को टारगेट करके उनके साथ फिउड शुरू करने के संकेत दिए थे। देखा जाए तो कैरियन क्रॉस खतरनाक सुपरस्टार हैं और यह रे मिस्टीरियो के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। संभव है कि ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है।ऐसा लग रहा है कि कैरियन क्रॉस इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान रे मिस्टीरियो पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि हमला होने की स्थिति में रे मिस्टीरियो बदला लेने के लिए क्या करते हैं।2- WWE SmackDown में रिकोशे और गुंथर के बीच ब्रॉल हो सकता हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, Ricochet defeated Santos Escobar to win the Smackdown World Cup!It will be Ricochet vs Gunther for the #ICTitle in 2 WEEKS.#WWE6315On #SmackDown, Ricochet defeated Santos Escobar to win the Smackdown World Cup!It will be Ricochet vs Gunther for the #ICTitle in 2 WEEKS.#WWE https://t.co/9FBKwUxLXTWWE SmackDown में पिछले हफ्ते रिकोशे ने सैंटोस इस्कोबार को हराकर आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। इस मैच के बाद गुंथर और रिकोशे का आमना-सामना भी देखने को मिला था। बता दें, रिकोशे को अगले हफ्ते गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।यही कारण है कि इस हफ्ते ये दोनों सुपरस्टार्स अपने मैच को आखिरी बार हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि इस बड़े मैच से पहले ब्लू ब्रांड में रिकोशे और गुंथर के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है और इस ब्रॉल के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- WWE SmackDown में द उसोज को टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए रोमन रेंस की मदद लेनी पड़ सकती हैJay Carson 🎅🏽🎄🎁@FreeWrestleMindThe Usos RETAIN #WWERaw It will be The Usos vs Sheamus and Butch THIS FRIDAY #SmackDown173The Usos RETAIN #WWERaw 👀🔥It will be The Usos vs Sheamus and Butch THIS FRIDAY #SmackDown https://t.co/LOYfksE97LWWE SmackDown में इस हफ्ते द उसोज को शेमस & बुच के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। देखा जाए तो इस मैच में द उसोज के लिए शेमस & बुच को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। देखा जाए तो शेमस बड़े सुपरस्टार हैं और बुच भी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं, इसलिए संभव है कि शेमस & बुच की टीम यह मैच जीतने के काफी करीब आ सकती है।इस स्थिति में रोमन रेंस मजबूरन रिंगसाइड पर आकर द उसोज को मैच जीतने में मदद करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है SmackDown के शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। यही नहीं, इस वजह से WWE में रोमन रेंस vs शेमस मैच होने की संभावना भी काफी बढ़ जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।