SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। WWE पहले ही इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए कई बड़े ऐलान कर चुकी है। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड से काफी उम्मीदें हैं।इस हफ्ते SmackDown के जरिए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की भी शुरूआत होने वाली है। संभव है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी शो में मौजूद रह सकते हैं। इसके अलावा फैंस को शो में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को हरा सकते हैं सैंटोस इस्कोबारWWE@WWENEXT WEEK on #SmackDown we get a good one!@ShinsukeN vs. @EscobarWWE4566551NEXT WEEK on #SmackDown we get a good one!@ShinsukeN vs. @EscobarWWE https://t.co/aRYIPFvWo6WWE SmackDown में इस हफ्ते सैंटोस इस्कोबार को शिंस्के नाकामुरा का सामना करना है। यह सैंटोस इस्कोबार का मेन रोस्टर में पहला सिंगल्स मैच है, इसलिए इस मैच में उनपर बेहतरीन परफॉर्मेंस करने का दवाब होगा। देखा जाए तो इस मैच में सैंटोस के प्रतिद्वंदी शिंस्के नाकामुरा काफी अनुभवी रेसलर हैं।यही कारण है कि सैंटोस इस्कोबार के लिए इस मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराना आसान नहीं होगा। हालांकि, सैंटोस चतुर सुपरस्टार हैं और मैच के दौरान उनके पास अपने साथियों का सपोर्ट भी मौजूद होगा। यही कारण है कि सैंटोस इस मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए सभी को चौंका सकते हैं।4- एमा vs जाया ली का मैच देखने को मिल सकता हैTiff 🌸@womenstitlessAn Emma vs Xia Li Feud is something fresh & exciting in my opinion. Gives Emma a nice first programme back & allows Xia to have more screentime #SmackDown261An Emma vs Xia Li Feud is something fresh & exciting in my opinion. Gives Emma a nice first programme back & allows Xia to have more screentime #SmackDown https://t.co/niBaSdA4TXWWE SmackDown में पिछले हफ्ते एमा और जाया ली का बैकस्टेज आमना-सामना हुआ था। इस दौरान इन दोनों के बीच झड़प देखने को मिली थी और इस चीज़ के जरिए एमा vs जाया ली के फिउड की शुरूआत हो चुकी है। संभव है कि WWE इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एमा vs जाया ली मैच बुक करके चौंका सकती है।देखा जाए तो एमा और जाया ली दोनों ही खुद को ब्लू ब्रांड में स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। यही कारण है कि यह इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए बहुत बड़ा मैच होगा। यह मैच होने की स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में जाया ली और एमा में से किसकी जीत हो पाती है।3- WWE SmackDown में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जिंदर महल को हिस्सा लेने का मौका मिल सकता हैWWE@WWEThe #SmackDown World Cup begins NEXT WEEK!9109887The #SmackDown World Cup begins NEXT WEEK! https://t.co/30Osjp0xCIWWE SmackDown में इस हफ्ते वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरूआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट के विजेता को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। बता दें, इस टूर्नामेंट में अलग-अलग देशों के 8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।जिंदर महल भी मौजूदा समय में SmackDown का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें लंबे समय से मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। यही कारण है कि संभव है कि WWE इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में जिंदर महल को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल करते हुए सभी को चौंका सकती है।2- द उसोज vs न्यू डे का मैच मेन इवेंट में कराया जा सकता हैWWE@WWEHistory is on the line this Friday on #SmackDown @WWEUsos @TrueKofi @AustinCreedWins ms.spr.ly/6011dUdjx1385175History is on the line this Friday on #SmackDown @WWEUsos @TrueKofi @AustinCreedWins ms.spr.ly/6011dUdjx https://t.co/8lWdSoTuQXWWE SmackDown में इस हफ्ते द उसोज को न्यू डे के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। द उसोज यह मैच जीतकर ही सबसे ज्यादा समय तक टैग टीम चैंपियंस बने रहने का रिकॉर्ड बना पाएंगे। इस वजह से यह बहुत बड़ा मैच बन चुका है।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में द उसोज vs न्यू डे का मैच शो के मेन इवेंट में कराने का फैसला कर सकती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी धमाकेदार मैच होगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि न्यू डे इस मैच में द उसोज को हरा पाते हैं या नहीं।1- WWE SmackDown में शेमस वापसी करके रोमन रेंस का सामना कर सकते हैंPW Chronicle@_PWChronicleSheamus is scheduled to be back on the road with WWE as of this Friday's #SmackDown.- per @PWInsidercom74Sheamus is scheduled to be back on the road with WWE as of this Friday's #SmackDown.- per @PWInsidercom https://t.co/ISmfzej8CUद ब्लडलाइन ने कई हफ्ते पहले WWE SmackDown में शेमस पर बुरी तरह हमला कर दिया था। इसके बाद से ही शेमस टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वो इस हफ्ते SmackDown के जरिए WWE में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।यह बात तो पक्की है कि शेमस वापसी के बाद काफी गुस्से में होंगे और वापसी के बाद वो द ब्लडलाइन मेंबर्स पर हमला करने के बाद रोमन रेंस का सामना करके सभी को चौंका सकते हैं। देखा जाए तो शेमस और रोमन रेंस का रिंग में आमना-सामना होते हुए देखना काफी यादगार पल होगा। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस चीज़ को लेकर ट्राइबल चीफ क्या प्रतिक्रिया देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।