WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहेगा। असल में यह एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) से पहले WWE का अंतिम एपिसोड होगा और यहां WWE अपने मैचों को हाइप करने की कोशिश करेगा। SmackDown के लिए दो मैचों का ऐलान कर दिया गया है और इसके अलावा कई सैगमेंट्स भी देखने को मिल सकते हैं।पिछले हफ्ते के मुकाबले WWE इसे बेहतर बनाना चाहेगा। Extreme Rules के लिए ज्यादातर मैचों में स्टीप्यूलेशन तय नहीं हुई है लेकिन SmackDown में उनका ऐलान देखने को मिल सकता है। इसी वजह से WWE के लिए यह एपिसोड अहम रहेगा। WWE पर SmackDown के एपिसोड को शानदार बनाने का भार होगा।WWE on BT Sport@btsportwwe"I'm not done with Edge!" - @WWERollins 😳#SmackDown6:39 AM · Sep 18, 202137866"I'm not done with Edge!" - @WWERollins 😳#SmackDown https://t.co/SqVYqzGsX2इसके लिए उन्हें कुछ शॉक और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे ही एपिसोड देखने लायक और सभी के बीच चर्चा का विषय बनेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Extreme Rules 2021 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में हो सकती हैं।5- WWE SmackDown में ऐज वापसी करते हुए सैथ पर अटैक करें और चुनौती स्वीकारेंThe KING@TheKING39770559@WWERollins The biggest rivalry in the WWE in the last 10. years, sick chemistry between you... Edge and you need to go to save RAW and run show fight for belt.7:28 AM · Sep 18, 2021@WWERollins The biggest rivalry in the WWE in the last 10. years, sick chemistry between you... Edge and you need to go to save RAW and run show fight for belt. https://t.co/8lb40egLEwपिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने एक प्रोमो कट किया था और इस दौरान उन्होंने ऐज को अंतिम बार रिंग में उनके साथ मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया था। दरअसल, स्टोरीलाइन के अनुसार ऐज चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो पिछले हफ्ते दिखाई नहीं दिए। अब SmackDown के एपिसोड में दिग्गज की वापसी हो सकती है। सैथ रॉलिंस पिछले हफ्ते की तरह ही ऐज को लेकर बात कर सकते हैं और उनका मजाक बनाने की कोशिश कर सकते हैं।इस दौरान ऐज वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस को निशाना बना सकते हैं। वो बिना कुछ कहे पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर स्टील चेयर से हमला कर सकते हैं। इसके बाद वो सैथ के एक और मैच के चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं। अगर SmackDown में ऐज की वापसी होती है और वो सैथ पर हमला करते हैं तो यह सरप्राइज होगा। इसके बाद WWE उनके बीच Extreme Rules के लिए मैच बुक कर सकता है।