WWE अपने अगले पीपीवी TLC की तैयारियों में जुट गया है। WWE ने कई सारे स्टोरीलाइन को शुरू कर दिया है, इसके अलावा कुछ दुश्मनियों की शुरुआत होना अभी बाकी है। इस हफ्ते रॉ और NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया गया था। इसके बाद साफ पता चल रहा है कि WWE ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी कुछ खास करने का प्लान बना रहा होगा। WWE के पास स्मैकडाउन को रोचक बनाने के लिए कई सारे तरीके हैं। वह अच्छे मैच और सैगमेंट्स बुक कर सकते हैं जिससे शो बढ़िया बन जाएगा। ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्पइसके अलावा अगर शो को यादगार बनाना है तो WWE को शो में कुछ बड़े शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो हमें स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिल सकती है।#5 शेमस की शॉर्टी जी को चुनौतीशेमस वापसी करें और WWE स्मैकडाउन रोस्टर के सदस्य शॉर्टी जी को चैलेंज करेंWWE ने पिछले हफ्ते शेमस की वापसी का एलान कर दिया था। शेमस ने एक बैकस्टेज प्रोमो सैगमेंट कर दिया था जहां उन्होंने कुछ सुपरस्टार्स के बारे में बात की थी जिसमें शॉर्टी जी का नाम भी था। इसके अलावा उन्होंने किंग कॉर्बिन के बारे में भी बात की थी लेकिन वह रोमन रेंस के साथ फ़्यूड मे हैं। अगर वह स्मैकडाउन में आकर शॉर्टी जी को एक मैच के लिए चैलेंज करते हैं तो यह बड़ा शॉक होगा क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि शेमस इतनी जल्दी किसी सुपरस्टार को मैच के लिए चुनौती दे सकते हैं।