WWE SmackDown में जॉन सीना (John Cena) वापसी की वापसी होने वाली है और इस एपिसोड के लिए सब तैयार है। इस हफ्ते की WWE SmackDown को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में बुक किया गया है। WWE में जॉन सीना ने Money In The Bank के दौरान वापसी की थी और सीधा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ फ्यूड में शामिल हुए।इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच WWE SummerSlam में हुआ जिसमें जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ये कहा जा रहा था कि सीना का WWE रन फिर से खत्म हो गया लेकिन अब एक बार फिर से सीना की वापसी होने वाली है और वो फैंस को अच्छे प्रोमो या फिर मैच देते हुए दिखाई देंगे। खबरों की मानों तो जॉन सीना रिंग में स्ट्रीट प्रोफिट्स के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और द उसोज के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि जॉन सीना वापसी के बाद क्या क्या चीज़ें शो में कर सकते हैं।5 WWE SummerSlam की हार पर बात कर सकते हैंWe thought this was it! #SummerSlam(via @SummerSlam) pic.twitter.com/XgSOmyoVZT— WWE on FOX (@WWEonFOX) August 22, 2021WWE Summerslam में हार के बाद से जॉन सीना को दिखाया नहीं गया है। ऐसे में इस शो में सीना अपनी हार पर बात करने के लिए आ सकते हैं। जिसमें वो फैंस के सामने एक धमाकेदार प्रोमो दें और रोमन रेंस के बारे में कुछ बातें कहें। ऐसे में वो फैंस का भी धन्यवाद कर सकते हैं।दूसरी ओर अपनी हार के साथ साथ वो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की तारीफ कर उनको WWE में और बड़ा बना सकते हैं । इससे रोमन रेंस के किरदार को अच्छा पुश मिल जाएगा। इसके अलावा रोमन रेंस को बड़ा बनाने के लिए दोनों एक बार फिर से दिखाया जा सकता है लेकिन बिना लड़ाई के साथ। रोमन रेंस और फिन बैलर का मैच होने वाला है जिसके चलते जॉन सीना इस मुकाबले को हाइप दे सकते हैं।Different than anyone before. Levels above anyone else or anything in this industry. #AcknowledgeMe pic.twitter.com/6mUDHkaiyX— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 8, 2021