#4 SmackDown में एलिस्टर ब्लैक की धमाकेदार एंट्री
एलिस्टर ब्लैक के प्रोमो तो दिखने लगे हैं लेकिन वो अबतक रिंग में नहीं नजर आए हैं। क्या हो अगर इस हफ्ते वो बैकस्टेज या प्रोमो से रिंग में आ जाएं? एपिसोड की रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए ये बेहद जरूरी है और एलिस्टर ब्लैक ऐसा कर सकते हैं क्योंकि फैंस उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं।
एलिस्टर ब्लैक का किरदार हमेशा ही हैरान करता है लेकिन वो साथ ही साथ मनोरंजन भी प्रदान करता है। ऐसे में अगर एलिस्टर अपने काम को धमाल तरीके से कर दें तो उससे सबको फायदा होगा और खासकर ब्लैक को इससे फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा जो उनके लिए बेहद जरूरी भी है।
#3 रोमन रेंस के ऊपर सिजेरो द्वारा हमला
जब सिजेरो और रॉलिंस के बीच का मैच खत्म हो जाएगा तो उसके बाद रोमन रेंस का दखल देना या रिंग में आना बहुत हद तक संभव है। ऐसे में अगर सिजेरो अपने विरोधी से आमना सामना करते हैं तो ये अगले शो को बुक करवाने में मदद करेगा। सिजेरो और रॉलिंस के बीच की कहानी को अब खत्म करने की जरूरत है।
रोमन रेंस एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें एक लंबे समय तक चैंपियन रहना चाहिए लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है (जो थोड़ा मुश्किल है) तो उस स्थिति में भी रोमन रेंस को किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं दिखना चाहिए। वैसे इन दोनों के बीच का मैच WrestleMania Backlash का मेन इवेंट होना चाहिए। सिजेरो अगर रोमन रेंस पर अटैक कर दें और उस अटैक के कारण रोमन रेंस को उठने में भी तकलीफ हो तो वो सिजेरो के किरदार को बहुत बड़ा बना देगा।