#2 एक फेटल फोर वे मैच होता है
बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच पिछले हफ्ते हुआ इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच सही तरह से खत्म नहीं हुआ था जिसकी वजह से मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। ऐसे में मैच के बाद हुए अटैक से ये बात तय हो जाती है कि इस हफ्ते ये एक फेटल फोर वे मैच होगा जिसमें कुछ बेहद अच्छे रेसलर्स आमने सामने होंगे।
अब इस मैच के कारण या इस अटैक के कारण इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच एक फेटल फोर वे हो गया है पर क्या इससे कोई नतीजा निकलेगा या हमें एक सही नतीजे के लिए अगले बड़े शो का इंतजार करना होगा। फैंस भी इस बात को लेकर हैरान हैं कि क्या इस कहानी में अन्य रेसलर्स को लाने की कोई जरूरत थी, और अगर हाँ तो क्या उनका सही इस्तेमाल हो रहा है।
#1 SmackDown लेजेंड की वापसी हो सकती है
एक थ्रोबैक एपिसोड हो लेकिन उसमें अगर कोई पुराना रेसलर ही ना नजर आए तो वो शो के रोमांच को कम कर देता है। ऐसे में अगर कोई भी लेजेंड वापसी करता है तो उससे शो और फैंस दोनों को फायदा होगा। ऐज या कर्ट एंगल की वापसी होनी चाहिए पर क्या इनमें से कोई वापसी करेगा?
द अंडरटेकर को वापस बुलाना एक गलत फैसला होगा और अगर टेकर की जगह कोई अन्य रेसलर इस समय की कहानियों के लिए सही है तो वो ऐज हैं। जिस तरह से उन्हें WrestleMania 37 के बाद से रिंग से दूर रखा गया है उसको देखते हुए उनकी वापसी की संभावना बेहद कम है।