WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान Elimination Chamber 2022 को लेकर काफी बिल्ड-अप देखने को मिला और इस इवेंट के लिए कुछ मैचों का ऐलान भी किया गया। बता दें, दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) की इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को Elimination Chamber 2022 इवेंट में मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
इसके अलावा SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के जिमी उसो ब्लू ब्रांड में वाइकिंग रेडर्स के एरिक के खिलाफ मैच लड़कर अगले इवेंट में होने जा रहे टैग टीम चैंपियनशिप मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए। साथ ही, अगले हफ्ते के लिए नेओमी vs शार्लेट फ्लेयर के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।
5- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा vs सैमी जेन के आईसी चैंपियनशिप मैच का आखिरकार ऐलान हुआ
सैमी जेन ने काफी समय पहले SmackDown के एक एपिसोड के दौरान हुए गौंटलेट मैच को जीतकर आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। आईसी चैंपियनशिप का नंबर वन चैलेंजर बनने के बाद सैमी का वर्तमान चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स के खिलाफ फिउड देखने को मिला था और इस फिउड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने सैमी को काफी परेशान किया था। हालांकि, काफी समय बीत जाने की वजह से ऐसा लग रहा था कि सैमी को आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाएगा।
हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान आखिरकार शिंस्के नाकामुरा vs सैमी जेन के आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया। बता दें, यह चैंपियनशिप मैच Elimination Chamber से ठीक पहले होने जा रहे SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलेगा। यह देखना रोचक होगा कि सैमी जेन इस मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराकर नए आईसी चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।
4- WWE SmackDown में आलिया ने नटालिया पर एक और जीत दर्ज की
WWE SmackDown में इस हफ्ते आलिया vs नटालिया का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान नटालिया ने आलिया पर दबदबा बनाया था और रिंगसाइड पर भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्शन देखने को मिला था। अंत में, आलिया किसी तरह 10 काउंट से पहले रिंग में पहुंचकर नटालिया को काउंटआउट के जरिए हराने में कामयाब रही थीं।
इससे पहले आलिया ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान नटालिया को ही हराकर सबसे कम समय में मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले हफ्ते एक बार फिर मैच होने जा रहा है और यह कहना मुश्किल है कि बार-बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक क्यों किया जा रहा है।
3- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का अभी हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के साथ फिउड समाप्त नहीं हुआ है
WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर की वापसी देखने को मिली। इसके बाद मैकइंटायर ने अपने सैगमेंट के दौरान कहा कि डॉक्टर्स ने कहा था कि वो Royal Rumble या WrestleMania तक वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत के जरिए काफी जल्दी खुद को फिट कर लिया।
इसके साथ ही मैकइंटायर ने यह साफ कर दिया था कि उनकी अभी हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के साथ दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। इसके बाद कॉर्बिन वहां आकर मैकइंटायर की बेइज्जती करने लगे और मॉस ने मैकइंटायर पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, मैकइंटायर ने खुद को बचाते हुए मॉस को क्लेमोर किक दे दिया था। अब Elimination Chamber में ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस के मैच का ऐलान कर दिया गया है।
2- WWE SmackDown में रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुना
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के अंत में शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान सोन्या डेविल भी रिंगसाइड पर मौजूद थीं। इस सैगमेंट के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउजी पर काफी निशाना साधा था और इसके बाद रोंडा राउजी ने एरीना में एंट्री की थी।
रिंग में आने के बाद रोंडा ने शार्लेट को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुन लिया था। जल्द ही, शार्लेट ने रोंडा की बेबी का जिक्र किया और इस वजह से रोंडा को गुस्सा आ गया था। इसके बाद सोन्या डेविल ने रोंडा को रोकने की कोशिश की तो रोंडा ने सोन्या को ही आर्मबार दे दिया था। अब WrestleMania 38 के लिए शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी के मैच का ऐलान कर दिया गया है।
1- WWE Elimination Chamber में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का ड्रीम मैच होगा
WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो की शुरुआत में द ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन प्रोमो देते हुए नजर आए थे। इस प्रोमो के दौरान पॉल हेमन ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की काफी तारीफ की और साथ ही, ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती कर डाली। इसी सैगमेंट के दौरान दिग्गज गोल्डबर्ग ने लंबे समय बाद वापसी की। वापसी के बाद गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था।
अब इस मैच को Elimination Chamber के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले WrestleMania 36 में मैच होना था और रोमन के महामारी की वजह से मैच से नाम वापस लेने की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। अब आखिरकार Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है।