WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान Elimination Chamber 2022 को लेकर काफी बिल्ड-अप देखने को मिला और इस इवेंट के लिए कुछ मैचों का ऐलान भी किया गया। बता दें, दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) की इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को Elimination Chamber 2022 इवेंट में मैच के लिए चैलेंज कर दिया।इसके अलावा SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के जिमी उसो ब्लू ब्रांड में वाइकिंग रेडर्स के एरिक के खिलाफ मैच लड़कर अगले इवेंट में होने जा रहे टैग टीम चैंपियनशिप मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए। साथ ही, अगले हफ्ते के लिए नेओमी vs शार्लेट फ्लेयर के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा vs सैमी जेन के आईसी चैंपियनशिप मैच का आखिरकार ऐलान हुआ View this post on Instagram Instagram Postसैमी जेन ने काफी समय पहले SmackDown के एक एपिसोड के दौरान हुए गौंटलेट मैच को जीतकर आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। आईसी चैंपियनशिप का नंबर वन चैलेंजर बनने के बाद सैमी का वर्तमान चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स के खिलाफ फिउड देखने को मिला था और इस फिउड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने सैमी को काफी परेशान किया था। हालांकि, काफी समय बीत जाने की वजह से ऐसा लग रहा था कि सैमी को आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाएगा।हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान आखिरकार शिंस्के नाकामुरा vs सैमी जेन के आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया। बता दें, यह चैंपियनशिप मैच Elimination Chamber से ठीक पहले होने जा रहे SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलेगा। यह देखना रोचक होगा कि सैमी जेन इस मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराकर नए आईसी चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।