WWE SmackDown: 5 तरीके जिससे रोमन रेंस vs फिन बैलर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है

WWE SmackDown में रोमन रेंस और फिन बैलर के मैच में ब्रॉक लैसनर का अहम किरदार रह सकता है
WWE SmackDown में रोमन रेंस और फिन बैलर के मैच में ब्रॉक लैसनर का अहम किरदार रह सकता है

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड के लिए WWE ने एक जबरदस्त मैच का ऐलान किया है। दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच काफी समय पहले टीज़ हो गया था। हालांकि, अब जाकर वो आमने-सामने आएंगे।

उनका यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। फिन के पास एक बार फिर टॉप स्टार बनने का मौका है। रोमन रेंस को हराना आसान नहीं होगा और इसी वजह से मैच काफी टक्कर का रहने वाला है। WWE ने इस मुकाबले को बुक करके जरूर ही प्रशंसकों को अगले एपिसोड के लिए जबरदस्त तरीके से हाइप कर दिया है। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है।

हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर इस टाइटल मैच का अंत किस तरीके से होगा। WWE कई अलग-अलग तरीकों से दोनों ही सुपरस्टार्स के मुकाबले को खत्म कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस और फिन बैलर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।

5- WWE SmackDown में रोमन रेंस को क्लीन जीत मिल जाए

रोमन रेंस और फिन बैलर का मैच जरूर धमाकेदार रहेगा और दोनों एक-दूसरे को कड़ी प्रतियोगिता देंगे। इसके बावजूद रोमन रेंस के क्लीन जीत दर्ज करने के चांस ज्यादा रहेंगे। उन्होंने पिछले कुछ समय में सिजेरो, रे मिस्टीरियो और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स को बिना किसी चीटिंग के हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया है।

ऐसे में फिन बैलर के साथ भी रोमन रेंस कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। मैच में वो बिना किसी चीटिंग के अपने दम पर जीत दर्ज कर सकते हैं। रोमन रेंस को WWE ने बड़े-बड़े स्टार्स के खिलाफ ताकतवर दिखाया है और वो इस चीज़ को एक बार फिर जारी रख सकते हैं। इसी वजह से SmackDown में यूनिवर्सल टाइटल मैच का अंत क्लीन तरीके से देखने को मिल सकता है।

4- फिन बैलर को क्लीन जीत मिलना

फिन बैलर ने एक टॉप बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में वापसी की है। NXT में जाने के बाद बैलर का कद बढ़ गया था और इसी वजह से अब वो मेन रोस्टर पर पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वो रोमन रेंस के खिलाफ मैच में सभी को चौंका सकते हैं। बतौर टॉप बेबीफेस सुपरस्टार वो शायद चीटिंग नहीं करेंगे।

इसी वजह से वो अपने दम पर एक ऐसे सुपरस्टार को हरा सकते हैं, जिसे कोई भी दिग्गज अब तक पछाड़ नहीं पाया है। अगर SmackDown के एपिसोड में ऐसा कुछ होता है और बैलर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। हालांकि, इसके चांस जरूर थोड़े कम रहेंगे।

3- फिन बैलर को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की मदद से जीत मिल सकती है

पिछले हफ्ते फिन बैलर ने रोमन रेंस पर हमला किया था। हालांकि, द उसोज़ और रोमन रेंस उनपर भारी पड़ गए थे। इसके बाद स्ट्रीट प्रोफिट्स ने आकर फिन बैलर को बचाया था। अब SmackDown के एपिसोड में एक बार फिर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स आकर बैलर की मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

अगर द उसोज़ की इंटरफेरेंस होती है तो फिन बैलर को बचाने के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स वहां आ सकते हैं। वो आकर उसोज़ पर हमला कर सकते हैं। साथ ही रोमन रेंस की हार का कारण बन सकते हैं। इस तरह से मैच का अंत होता है तो यह काफी बड़ा सरप्राइज माना जाएगा।

2- रोमन रेंस को द उसोज़ की मदद से जीत मिलना

रोमन रेंस ने अपने भाइयों की मदद से काफी मौकों पर फायदा उठाया है। द उसोज़ ने समय-समय पर रोमन का साथ दिया है। SmackDown में अगर फिन बैलर का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है तो फिर द उसोज़ इंटरफेयर कर सकते हैं। वो मैच के दौरान रिंगसाइड पर आकर रोमन की मदद कर सकते हैं।

जिमी और जे उसो मिलकर बैलर का ध्यान भटका सकते हैं। इस चीज़ का फायदा उठाकर रोमन रेंस मैच में जीत अपने नाम कर सकते हैं। साथ ही यूनिवर्सल चैंपियन बने रह सकते हैं। रोमन को SmackDown के अगले एपिसोड में जरूर भाइयों की मदद की जरूरत पड़ सकती है।

1- ब्रॉक लैसनर के कारण मैच का कोई नतीजा नहीं निकलना

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच दुश्मनी टीज़ की जा चुकी है। SummerSlam में ब्रॉक लैसनर की धमाकेदार वापसी हुई थी और उन्होंने आकर रोमन को कंफ्रंट किया था। इसी वजह से दोनों के बीच मुकाबले के संकेत मिले थे। हालांकि, लैसनर और रोमन की स्टोरीलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

इसी दौरान WWE ने रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच मैच तय कर दिया है। हालांकि, अब ब्रॉक लैसनर SmackDown में वापसी कर सकते हैं। वो रोमन और फिन के मैच में इंटरफेयर करते हुए दोनों पर हमला कर सकते हैं। इसी वजह से मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाएगा। SmackDown में इस तरह से मैच का अंत भी हो सकता है।