WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड के लिए WWE ने एक जबरदस्त मैच का ऐलान किया है। दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच काफी समय पहले टीज़ हो गया था। हालांकि, अब जाकर वो आमने-सामने आएंगे।उनका यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। फिन के पास एक बार फिर टॉप स्टार बनने का मौका है। रोमन रेंस को हराना आसान नहीं होगा और इसी वजह से मैच काफी टक्कर का रहने वाला है। WWE ने इस मुकाबले को बुक करके जरूर ही प्रशंसकों को अगले एपिसोड के लिए जबरदस्त तरीके से हाइप कर दिया है। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है।It's official! The first-ever Universal Champion @FinnBalor challenges the current Universal Champion @WWERomanReigns w/ @HeymanHustle NEXT WEEK on #SmackDown pic.twitter.com/QG0iNCWoYZ— WWE on FOX (@WWEonFOX) August 28, 2021हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर इस टाइटल मैच का अंत किस तरीके से होगा। WWE कई अलग-अलग तरीकों से दोनों ही सुपरस्टार्स के मुकाबले को खत्म कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस और फिन बैलर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।5- WWE SmackDown में रोमन रेंस को क्लीन जीत मिल जाएThe Tribal ChiefThe Head of the TableThe Universal ChampionAcknowledge Him @WWERomanReigns pic.twitter.com/pxsRjsPSAq— B/R Wrestling (@BRWrestling) August 30, 2021रोमन रेंस और फिन बैलर का मैच जरूर धमाकेदार रहेगा और दोनों एक-दूसरे को कड़ी प्रतियोगिता देंगे। इसके बावजूद रोमन रेंस के क्लीन जीत दर्ज करने के चांस ज्यादा रहेंगे। उन्होंने पिछले कुछ समय में सिजेरो, रे मिस्टीरियो और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स को बिना किसी चीटिंग के हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया है।ऐसे में फिन बैलर के साथ भी रोमन रेंस कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। मैच में वो बिना किसी चीटिंग के अपने दम पर जीत दर्ज कर सकते हैं। रोमन रेंस को WWE ने बड़े-बड़े स्टार्स के खिलाफ ताकतवर दिखाया है और वो इस चीज़ को एक बार फिर जारी रख सकते हैं। इसी वजह से SmackDown में यूनिवर्सल टाइटल मैच का अंत क्लीन तरीके से देखने को मिल सकता है।