1- द उसोज़ की वजह से मैच DQ से खत्म हो और बिग ई भी वहां आए
Ad
Ad
रोमन रेंस और द उसोज़ ने पिछले हफ्ते कोफी किंग्सटन को चोटिल किया था। इस हफ्ते वो मिलकर किंग वुड्स को चोटिल कर सकते हैं। रोमन रेंस और किंग वुड्स के इस मैच में SmackDown टैग टीम चैंपियंस दखल दे सकते हैं। वो मैच में सीधा इंटरफेयर करते हुए किंग पर हमला कर सकते हैं।
इससे मैच का अंत DQ द्वारा हो सकता है। दोनों सुपरस्टार्स को इस तरह के अंत से नुकसान नहीं होगा। मैच के बाद ब्लडलाइन मिलकर वुड्स पर हमला कर सकता है और फिर WWE चैंपियन बिग ई आकर अपने साथी को बचाने का प्रयास कर सकते हैं। WWE यहां से Survivor Series के चैंपियन vs चैंपियन मैच को हाइप करना चाहेगा।
Edited by Aakanksha