WWE स्मैकडाउन लाइव का इस बार का एपिसोड फ्लोरिडा के ओरलैंडो शहर में हुआ। समरस्लैम को शुरु होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में स्मैकडाउन पर नजर थी कि यहां अच्छे मैच और समरस्लैम के लिए नए मैचों की घोषणा की जा सकती है। शो के दौरान हुआ भी कुछ ऐसा ही।
रैंडी ऑर्टन वापसी करने के बाद से ही लगातार जैफ हार्डी को ही अपने शिकार बनाए हुए हैं। चोट से पहले रैंडी बेबीफेस रैसलर थे, लेकिन वापसी के बाद वो हील बन गए हैं। रैंडी ने जैफ जार्डी के ऊपर किए जा रहे अटैक को लेकर सफाई दी। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द ब्लजिन ब्रदर्स का सामना समरस्लैम में किसके साथ होगा, इस बात का पता लगाने के लिए पिछले कुछ हफ्तों से टैग टीम टूर्नामेंट चल रहा था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मेन इवेंट के दौरान द न्यू डे और द बार के बीच हुआ।
एजे स्टाइल्स ने शो में वापसी की और पिछले हफ्ते समोआ जो द्वारा लगाए गए आरोपों का सख्ती के साथ जवाब दिया।
13 बार के पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन की शुरुआत करते हुए जैफ हार्डी पर किए गए अटैक के बारे में जानकारी दी
Trending
शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच की जोड़ी ने पेटन रॉयस और बिली के को 4 विमेंस टैग टीम मैच में हराया
एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन में वापसी करते हुए समोआ जो द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई दी
एंड्राडे सिएन अल्मास की मैनेजर जैलिना वेगा ने रुसेव की पत्नी लाना के खिलाफ जीत हासिल की
डेनियल ब्रायन ने बैकस्टेज के दौरान द मिज़ और उनके बॉडी गार्ड्स पर अटैक किया
शिंस्के नाकामुरा ने आर ट्रुथ के खिलाफ जीत हासिल की
द ब्लजिन ब्रदर्स ने 3SK को हराया
स्मैकडाउन का मेन इवेंट मैच द न्यू डे और द बार के बीच हुआ। न्यू डे के बिग ई और कोफी किंग्सटन ने जीत हासिल की और समरस्लैम के टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालीफाई किया