इस बार स्मैकडाउन का एपिसोड काफी अच्छा हुआ। सुपर शोडाउन के लिए कुछ मुकाबलों का ऐलान हुआ जबकि कैमरा बंद होने के बाद रोमन रेंस और यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड का मैच देखने को मिला। रोमन रेंस ने अपने पुराने दुश्मन किंग कॉर्बिन को पहले डार्क मैच में हराया। उसके बाद फैंस को WWE ने एक और बड़ा मैच दिया जिसमें द फीन्ड ने द मिज को ढेर किया। ये मैच की हर मैच फीन्ड के मुकाबले की तरह लाल लाइट्स में हुआ।ये भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस का मैच ऐलान होने के बाद फैंस ने ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ास#RomanReigns vs #Baroncorbin dark match after #SDLive 2/7/20 was an awesome match Vd/IG pic.twitter.com/JlxwrKvIo4— RobeEmpire_1 (@robeamy__1) February 8, 2020Miz vs. The Fiend right now at the Shark Tank post #SmackDown and #205Live! pic.twitter.com/d1oew92ZWM— Jon D. Allred (@Jon_Allred) February 8, 2020The fiend and miz #WWE #SmackdownLive #sapcenter pic.twitter.com/5CuJQcImcU— PROJECTvBAKED ✊♉ (@PRINCEofWESTCAL) February 8, 2020रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी आगे बढ़ते जा रही है। रॉयल रंबल में फैंस ने दोनों के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच देखने को मिला था जिसको रोमन रेंस ने जीता था। माना जा रहा था कि ये दुश्मनी खत्म हो गई है लेकिन सुपर शोडाउन में दोनों का आखिरी मैच होना है। ये मैच स्टील केज में होगा।इसके अलावा स्मैकडाउन में काफी कुछ देखने को मिला। सुपर शोडाउन के लिए कई सारे मैच का ऐलान हुआ। अब विमेंस स्मैकडाउन चैंपियनशिप मैच सुपर शोडाउन में होगा। इस मैच को कार्मेला ने जीता, जबकि नेओमी और डैना ब्रुक और एलेक्सा ब्लिस भी शामिल थी।कार्मेला ने इस मैच को जीत के चैंपियनशिप मैच हासिल किया। दूसरी ओर गोल्डबर्ग ने इंटरव्यू किया साथ ही उन्होंने बताया कि वो लैसनर ने लड़ना चाहते थे लेकिन वो व्यस्थ हैं। इसकी के साथ उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड को चैलेंज किया। अब सुपर शोडाउन में फीन्ड बनाम गोल्डबर्ग का मैच होने वाला है। कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस को ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी अच्छा लगा। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में WWE में क्या होता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं