2 चीजें जो WrestleMania 39 के बाद हुए WWE SmackDown के एपिसोड में बहुत अच्छी थी और 2 जो सबसे ज्यादा बुरी रही

Pankaj
WWE SmackDown में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली
WWE SmackDown में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड इस हफ्ते अच्छा रहा। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद ब्लू ब्रांड का ये पहला एपिसोड था। हालांकि इस शो में बड़े सुपरस्टार्स नज़र नहीं आए। इस वजह से फैंस गुस्से में जरूर होंगे। खैर कुछ अच्छे मुकाबले और सैगमेंट जरूर देखने को मिले।

मेन इवेंट भी धमाकेदार इस बार रहा। एक बार तो लगा कि फिर से द ब्लडलाइन टूट जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैट रिडल इस हफ्ते SmackDown में भी नज़र आए। उन्होंने सैमी ज़ेन का साथ दिया। हम इस आर्टिकल में SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: एलए नाइट

अब ऐसा लग रहा है कि WWE द्वारा नाइट को पुश दिया जाएगा। नाइट को बेबीफेस से अब अच्छी प्रतिक्रियाएं फैंस द्वारा मिल रही है। SmackDown के बैकस्टेज में उन्होंने ज़ेवियर वुड्स की प्रोमो के जरिए हालत खराब कर दी, वो मैडकैप मॉस के साथ वीडियो गेम खेल रहे थे।

क्राउड इस बार नाइट के साथ नज़र आया। वुड्स और नाइट के बीच अगले हफ्ते रीमैच भी होगा। उम्मीद है कि नाइट इस मुकाबले को जीतेंगे और उन्हें इसके बाद बड़ा पुश कंपनी द्वारा दिया जाएगा।

1- बुरी बात: मेन इवेंट में सैमी ज़ेन की हार

WrestleMania में कुछ दिन पहले सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। अब जे उसो के खिलाफ सैमी को सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा। ये चीज़ किसी को समझ नहीं आई।

सोलो सिकोआ ने सैमी को समोअन स्पाइक लगाया। इसका फायदा जे उसो ने उठाया और सैमी को पिन करते हुए जीत हासिल की। द ब्लडलाइन में ये पहले से देखा जा रहा है। एक ही चीज से बार-बार जीत मिल रही है। ज़ेन को इतनी जल्दी हार नहीं मिलनी चाहिए थी। आगे जाकर उन्हें नुकसान हो सकता है।

2- अच्छी बात: शानदार ओपनिंग मैच

WWE SmackDown की शुरूआत में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और द इम्पीरियम का मैच हुआ। यहीं से लग गया था कि शो इस बार धमाकेदार होगा। ये मुकाबला बहुत ही जबरदस्त था। इस मैच को कोई भी मिस नहीं कर सकता था। सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में सभी सुपरस्टार्स ने धमाल मचा दिया।

ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने जरूर इस मैच में जीत हासिल की लेकिन इम्पीरियम ने भी फैंस का दिल जीत लिया। शेमस का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ऐसा लग रहा है कि Backlash 2023 में गुंथर और शेमस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

2- बुरी बात: विमेंस टैग टीम मैच

लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का मुकाबला नटालिया और शॉट्ज़ी के साथ हुआ। इस मैच का कोई मतलब नहीं था। मुकाबला अच्छा भी नहीं रहा। ऐसा लगा कि कंपनी ने समय की बर्बादी के लिए ये मैच रखा हुआ था। Raw में अगले हफ्ते लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का मुकाबला लीटा और बैकी लिंच के साथ होगा। ये मैच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा।

चैंपियनशिप मैच को बिल्ड करने के लिए ही लिव और राकेल को मौका दिया गया था। हालांकि फैंस इस मुकाबले से बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आए। औसतन ये मुकाबला रहा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।