WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद मौजूदा चैंपियन को 38 साल के स्टार ने स्पीयर से किया धराशाई और मैच का चौंकाने वाला अंत, देखें वीडियो

..
WWE
WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद हुआ बड़ा मैच

Gunther: WWE में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) उन चुनिंदा स्टार्स में आते हैं, जो रिंग में बहुत ही ज्यादा डॉमिनेंट हैं। गुंथर कई बार पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस को मात देकर यह साबित कर चुके हैं कि वो कंपनी का भविष्य हैं। उन्हें हरा पाना काफी ज्यादा मुश्किल है, लेकिन हाल ही में रिंग जनरल को बड़ा झटका लगा है।

हालिया ब्लू ब्रांड शो के ऑफ एयर हो जाने के बाद लाइव क्राउड को एक बेहतरीन फर्स्ट टाइम एवर मैच देखने को मिला था। गुंथर और जे उसो का मुकाबला आईसी चैंपियनशिप के लिए हुआ था। यह पहली बार था जब गुंथर और जे के बीच सिंगल्स मैच हो रहा था। दोनों ही स्टार्स ने यह बिल्कुल भी नहीं लगने दिया कि यह एक डार्क मैच था।

गुंथर हमेशा की तरह रिंग में बहुत ही डॉमिनेंट नज़र आए, लेकिन जे ने भी उन्हें जबरदस्त टक्कर दी और उनकी हालत खराब कर दी थी। मैच का अंत काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा और गुंथर ने जे को लो-ब्लो लगाया था जिसके कारण DQ के जरिए पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को मौजूदा चैंपियन के खिलाफ जीत मिली। भले ही गुंथर की हार हुई, लेकिन DQ के कारण मैच खत्म हुआ, इसी वजह से टाइटल चेंज नहीं हुआ।

इसके बाद गुंथर ने 38 साल के जे उसो को पटकने की कोशिश की, लेकिन जे ने पलटवार करते हुए रिंग जनरल पर पहले किक लगाई और फिर उन्हें स्पीयर से धराशाई कर दिया। आप इस मैच को यहां देख सकते हैं।

youtube-cover

गुंथर ने पिछले साल अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उन्होंने कुछ ही महीने बाद रिकोशे को हराकर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद से अभी तक वो आईसी चैंपियन के रूप में 500 दिनों के आंकड़े को पार कर चुके हैं। गुंथर अब WWE के इतिहास के सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले आईसी चैंपियन हैं।

WWE आईसी चैंपियनशिप पर Gunther ने अपनी राय सामने रखी

रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर इस समय आईसी चैंपियनशिप की पहचान बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में आईसी चैंपियनशिप के बारे में बात करते हुए कहा,

"यह (आईसी चैंपियनशिप) बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुझे इसके लिए बहुत ही सम्मान महसूस होता है। यह निश्चित ही टाइटल की लिगेसी हो सकती है लेकिन मैं अपनी विरासत भी बना रहा हूं। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी के साथ साथ बेहतरीन अनुभव भी रहा है। मैं सच में इसका लुत्फ उठा रहा हूं और अपना सब कुछ इस पर लगा रहा हूं। जैसा मैंने कहा, यह अच्छा एक रन है अब देखते हैं कि हम कहां तक जा पाते हैं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications