Andre the Giant Battle Royal मैच में हिस्सा लेने वाले सभी WWE Superstars की लिस्ट: Bobby Lashley सहित 28 स्टार्स मचाएंगे बवाल

आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में काफी बवाल देखने को मिलेगा
आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में काफी बवाल देखने को मिलेगा

Andre the Giant Battle Royal: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 से पहले होने जा रहे स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड के लिए Andre the Giant बैटल रॉयल मैच का ऐलान कर दिया है। WWE पहले इस मैच का आयोजन WrestleMania में किया करती थी लेकिन पिछले कुछ सालों से इस मुकाबले का आयोजन SmackDown में किया जा रहा है। बता दें, इस साल इस मुकाबले में कुल 28 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।

André the Giant Memorial Battle Royal returns next week on #SmackDown! https://t.co/nyqp89rQ7J

WWE ने इस साल होने जा रहे Andre the Giant बैटल रॉयल मैच के लिए सभी 28 सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा कर दिया है। इस मुकाबले में सैंटोस इस्कोबार, ज्वाकिन वाइल्ड, क्रूज डेल टोरो, मासे, मानसूर, ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, सेड्रिक एलेक्जेंडर, शैल्टन बेंजामिन, एंजल गार्जा, हम्बर्टो कारिलो, अशांटे एडोनिस, टॉप डोला, जॉनी गार्गानो, बुच, रिज हॉलैंड, डेक्सटर लूमिस, डॉल्फ जिगलर, मुस्तफा अली, रिक बूग्स, इलायस, जेवियर वुड्स, एलए नाइट, बॉबी लैश्ले, कैरियन क्रॉस, बैरन कॉर्बिन, ब्रॉन्सन रीड और मैडकैप मॉस हिस्सा लेने वाले हैं।

WWE Andre the Giant बैटल रॉयल मैच को अभी तक किन-किन सुपरस्टार्स ने जीता है?

The crowd pop for Cesaro after winning the Andre the Giant Battle Royal at Wrestlemania 30 was insane. https://t.co/lJs2rKYT1k

Andre the Giant मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का सबसे पहले WrestleMania 30 में आयोजन किया गया था और सिजेरो ने अंत में बिग शो को टॉप रोप से स्लैम के जरिए एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया था। इसके बाद से ही बिग शो, बैरन कॉर्बिन, मोजो राउली, मैट हार्डी, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जे उसो और मैडकैप मॉस इस मैच को जीतने में कामयाब रहे हैं। वहीं, इस साल बॉबी लैश्ले, एलए नाइट, कैरियन क्रॉस जैसे सुपरस्टार्स यह मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल हैं।

यह देखना रोचक होगा कि इस साल इन तीनों में से कोई एक सुपरस्टार आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतने में कामयाब होते हैं या फिर कोई दूसरा सुपरस्टार यह मुकाबला जीतकर फैंस को सरप्राइज देंगे। इसके साथ ही इस बात पर भी निगाहें होंगी कि इस साल होने जा रहे Andre the Giant बैटल रॉयल मैच में कौन सा सुपरस्टार सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment