पिछले कुछ समय से स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप को लेकर चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और बेकी लिंच में अन-बन चल रही है। फिलहाल इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस और बेकी लिंच के बीच स्टील केज मैच का एलान किया है जो अगले हफ्ते की स्मैकडाइन लाइव में होगा। इस मैच से लिंच काफी खुश दिख रही है। NEXT WEEK: @AlexaBliss_WWE will defend her #SDLive Women's Title vs. @BeckyLynchWWE INSIDE A #STEELCAGE!! pic.twitter.com/idb6SiAy3K — WWE (@WWE) January 11, 2017 इस मैच के एलान होने के बाद स्मैकाडाउन की लोकप्रियता और भी से बढ़ गई है। हालांकि लिंच के पास अच्छा मौका होगा कि वो फिर से अपना टाइटल जीते। वहीं कुछ समय से इन दोनों के बीच लूचाडोरा नाम की रैसलर भी आ गई है जो लग रहा है कि ब्लिस के साथ है। अभी तक इस रैसलर की पहचान नहींं हुई है कि इस मास्क के पीछे कौन है। ऐसे में देखना होगा कि अगले हफ्ते होने वाले स्टील केज मैच में लूचाडोरा दखल देती है या फिर नहीं कहानी सामने आती है। इन दोनों का फिउड काफी समय से चला आ रहा है ,ब्लिस ने स्मैकडाउन के पे-पर-व्यू TLC में बेकी लिंच को हराकर विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल जीता था। इस जीत के साथ वो स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप की दूसरी विमेन बनी थी। वहीं स्मैकडाउन लाइव के साल 2016 के आखिरी एपिसोड में विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने बेकी लिंच फिर हराया था। अगर लिंच इस खिताब को जीत जाती है तो वो कम समय में स्मैकडाउन लाइव में दो बार विमेंस चैंपियन बनने वाली इतिहास में पहली विमेन बन जाएगी। लिंच स्मैकडाउन लाइव की सबसे बड़ी विमेन रैसलर में से एक है। ये पहला मौका है जब स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच किया जा रह है। इससे पहले रॉ स्टील केज मैच का आयोजन कर चुका है। ऐसे में देखना होगा कि पहली बार स्मैकडाउन के विमेंस चैंपियनशिप के लिए हो रहे इस एतिहासिक मैच में लिंच इतिहास रचती है या फिर रॉयल रंबल से पहले ब्लिस ही स्मैकडाउन की चैंपियन बनी रहेंगी।