WWE के बाहर क्रिस जैरिको और कंपनी के अंदर इस समय बैकी लिंच चर्चा का विषय बने हुए हैं। न्यू जापान प्रो रैसलिंग के IWGP यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के बीच ट्विटर पर तीखी जुबानी बहस हुई। कई ट्विटर की लड़ाई की शुरुआत बैकी लिंच ने की, जिसको आगे बढ़ाने में क्रिस जैरिको जरा भी पीछे नहीं रहे।दरअसल क्रिस जैरिको ने सर्वाइवर सीरीज़ में हुए शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउज़ी के मैच के संदर्भ में ट्वीट करते हुए लिखा, "विमेंस रैसलिंग को WWE की सबसे चर्चित चीज़ बनाने के लिए WWE को बधाई। बैकी लिंच, शार्लेट, रोंडा राउज़ी, नाया जैक्स में से रैसलमेनिया में को कौन हैडलाइन कर रहा है?"Congrats @wwe for making womens wrestling hottest thing in #WWE! Who’s headlining #Wrestlemania? @BeckyLynchWWE @RondaRousey #Nia #Charlotte— Chris Jericho (@IAmJericho) November 19, 2018बैकी लिंच ने क्रिस जैरिको के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने विमेंस रैसलिंग को WWE में चर्चा का विषय बनाया है।Nope, that was me.— The Man (@BeckyLynchWWE) November 19, 2018क्रिस जैरिको भला बैकी लिंच के इस बयान के बाद कहां रुकने वाले थे। जैरिको ने कहा, "हां बिल्कुल, इस काम में नाया का हाथ है क्योंकि उन्होंने मुक्का मारकर तुम्हारा मुंह तोड़ा था।"Yes for sure! With an assist to @NiaJaxWWE for breaking your face of course. https://t.co/e5bBQTUGXh— Chris Jericho (@IAmJericho) November 19, 2018बैकी लिंच ने इस ट्वीट के जवाब में एक और ट्वीट कर लिखा, "उस सुपरपंच से खून जरूर आया था। मुझे तुम्हारी पिछली एल्बम के गाने सुनकर कंकशन (सिर की चोट) हो गया।"The suckerpunch drew blood for sure. Little known fact though: I actually got the concussion from trying to listen to your last “album.”— The Man (@BeckyLynchWWE) November 19, 2018बैकी लिंच और क्रिस जैरिको के बीच एक-दूसरे को ट्रोल करने की होड़ रैसलिंग फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। ऐसी चीज़ें सुपरस्टार्स के अलावा उनके साथ जुड़ी स्टोरी को भी खूब हाइप देती है।स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने के बाद से ही बैकी लिंच सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गई हैं। उनके अपने नए 'The Man' वाले कैरेक्टर से लेकर स्टोरीलाइन के अलावा सुपरस्टार्स की बेइज्जती करने के लिए ट्विटर पर बहुत ही अच्छा यूज़ किया है। अब देखना होगा कि स्मैकडाउन लाइव में बैकी लिंच क्या करती हैं।WWE स्मैकडाउन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें