WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हुआ। पेबैक (Payback 2023) से पहले यह ब्लू ब्रांड का आखिरी शो था। WWE ने इस शो में जॉन सीना (John Cena) की वापसी कराई और फैंस को यह चीज़ काफी ज्यादा पसंद आई।WWE SmackDown का एपिसोड कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स से भरा हुआ था। हालांकि, कुछ जगहों पर WWE ने बुकिंग के मामले में थोड़ी गलती भी की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: John Cena का सैगमेंट View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने WWE SmackDown की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने आकर अपनी वापसी को लेकर बात की और फिर फैंस को धन्यवाद कहा। सीना के इस सैगमेंट में जिमी उसो का दखल देना शॉकिंग रहा था और किसी ने इस बारे में नहीं सोचा था। जिमी उसो और जॉन सीना ने एक-दूसरे पर तंज कसे। जिमी ने गुस्से में आकर जॉन सीना पर हमला करना चाहा। सीना तैयार थे और उन्होंने जिमी पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव लगाया। जॉन सीना की वापसी काफी ज्यादा खास बन गई है और इसे सालों तक याद रखा जाने वाला है। 1- बुरी बात: एजे स्टाइल्स की कमजोर बुकिंग View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स को WWE के सबसे टैलेंटेड और अनुभवी स्टार्स में गिना जाता है। हालांकि, स्टाइल्स की पिछले कुछ महीनों में बुकिंग काफी कमजोर रही है। WWE SmackDown के एपिसोड में एजे स्टाइल्स को बैकस्टेज कमजोर दिखाया गया, जहां वो सोलो सिकोआ द्वारा धक्का दिए जाने पर घायल हो गए। साथ ही मेन इवेंट में सोलो सिकोआ के खिलाफ एजे को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद जिमी उसो ने जिस तरह से स्टाइल्स पर हमला किया, ऐसा लगा कि जिमी किसी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को नहीं बल्कि एक जॉबर पर हमला कर रहे हैं। स्टाइल्स की इस तरह बुकिंग होना बेहद निराशाजनक चीज़ है। 2- अच्छी बात: मेन इवेंट सैगमेंट से ब्लडलाइन की कहानी का रोचक बननासोलो सिकोआ और एजे स्टाइल्स के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बहुत तगड़ा था और यह मेन इवेंट मैच की सबसे अच्छी चीज़ों में से एक रही। स्टाइल्स की हार फैंस को पसंद नहीं आई होगी लेकिन जिस तरह से WWE ने ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को दोबारा रोचक बनाने की कोशिश की, वो चीज़ देखने लायक रही। जिमी उसो का सोलो सिकोआ को जीत हासिल करने में मदद करना बढ़िया चीज़ रही। मैच के बाद सोलो सिकोआ ने जब जिमी पर हमला करने का मन बनाया, जिमी ने काउंटर करके अपने भाई पर हमला नहीं किया। पॉल हेमन ने सोलो को रोका और अंत में जिमी का ब्लडलाइन के साइन का इस्तेमाल करना फैंस के मन में अलग-अलग तरह के सवाल पैदा कर रहा है। 2- बुरी बात: बेली की बड़ी हार View this post on Instagram Instagram Postबेली की बुकिंग में लगातार गिरावट देखने को मिली है। उन्हें हार के लिए बुक किया जा रहा है और यह चीज़ WWE SmackDown के एपिसोड में भी जारी रही। उनका शॉट्ज़ी के खिलाफ मैच देखने को मिला और यह मैच काफी अच्छा रहा। अंत में शार्लेट फ्लेयर की मदद से शॉट्ज़ी ने बेली को मात दे दी। बेली को दिग्गज विमेंस रेसलर्स में गिना जाता है। ऐसे में बेली की लगातार खराब बुकिंग होना एक निराशाजनक चीज़ है। WWE ने यहां शार्लेट फ्लेयर और इयो स्काई की कहानी को आगे बढ़ाने पर ज्यादा फोकस किया। ऐसा करने पर बेली और शॉट्ज़ी की रोचक स्टोरीलाइन पर से फैंस का पूरी तरह से ध्यान हट गया।